रांची: बिहार के उजियारपुर से सांसद और केंद्र में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को रांची के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. हैरत की बात यह है कि रांची में उन्होंने बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने गृह विभाग से जुड़े किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की. अपने संबोधन के दौरान वे केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों के आंकड़े पेश करते रहे.
सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र बड़े उद्योगों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं छोटे उद्योग को भी बचाने की कोशिश की जा रही है. राय ने विकेंद्रित अर्थव्यवस्था पर अपनी राय रखी और कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में टैक्स घट रहा है. देश में विकास की रफ्तार बढ़ रही है. उन्होंने विपक्ष पर आर्थिक नीतियों को लेकर भ्रामक प्रचार करने का आरोप भी लगाया. जब उनसे पूछा गया कि अगर भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है तो फिर आर्थिक सुधार से जुड़े कदम उठाने की जरूरत क्यों पड़ रही है तब केंद्रीय मंत्री सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें- आरपीएन सिंह ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, कहा- विनिंग स्वरूप है तैयार, जल्द होगा महागठबंधन का खुलासा
पानी-पानी है पटना पर नहीं दिया कोई जवाब
बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राय बिहार के जुड़े सवालों से कन्नी कटा गए. जैसे ही उन्होंने अपनी बात खत्म की उनसे बिहार की राजधानी पटना में लगातार बारिश से हुई भयावह स्थिति पर सवाल किया गया तो वे इसका जवाब देने के बजाए चुपचाप निकल गए.
किया दावा, झारखंड में हो रहा है विकास
वहीं, झारखंड से जुड़ा जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने एक लाइन में कहा कि झारखंड विकास कर रहा है. हैरत की बात यह है कि गृह राज्य मंत्री न तो राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर कुछ बोले और ना राज्य के नक्सल समस्याओं पर कोई चर्चा की. बता दें कि राय राजधानी में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक करने वाले हैं.