ETV Bharat / city

झारखंड की सियासत में बज रही सीटी, सीएम हेमंत पर निशिकांत के वार पर बन्ना गुप्ता का पलटवार - Ranchi news

सीएम हेमंत सोरेन ने लतरातू में कई बार सीटी बजायी थी. जिसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद तल्ख टिप्पणी की. रविवार को उन्होंने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की है. इस पर बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि झारखंड में हर तरफ संगीत ही संगीत है.

Nishikant Dubey scathing comment on CM
Nishikant Dubey scathing comment on CM
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:48 PM IST

रांची: झारखंड की सियासी तस्वीर लगातार बदल रही है. शनिवार को मुंख्यमंत्री हेमन्त सोरेन महागठबंधन के विधायकों के साथ वीकेंड मनाने खूंटी के लतरातू डैम की सैर करने पहुंचे थे. जहां गेस्ट हाउस के पोर्टिको में उन्होंने कई बार सीटी बजाई. उसके सीटी बजाने पर बीजेपी के गोड्डा सांसद ने मुंख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन पर तल्ख टिप्पणी की है. (Nishikant Dubey scathing comment on CM Hemant Soren whistling)

ये भी पढ़ें: लतरातू में सीएम हेमंत सोरेन ने बजाई सीटी, निशिकांत दुबे ने बताया टपोरी जैसी हरकत

शनिवार को बीजेपी सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा सीएम हेमंत सोरेन के लिए लिखा 'संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं, यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है, अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाजा लगा सकती है?'

  • संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं,यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है,अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाज़ा लगा सकती है? https://t.co/H45P3GntKe

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, रविवार को उन्होंने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. निशिकांत दुबे के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में हर तरफ गीत और संगीत है. यहां बांस भी आपस में रगड़ खाता है तो संगीत पैदा होती है. उन्होंने कहा कि कल UPA के विधायकों की निशिकांत दुबे गिनती कर रहे थे, क्या वह चौकीदार हैं ?

  • ज़िन्दगी कैसे जीनी है,ये प्रेशर कूकर से सीख ली । नीचे आग लगी हुई है, फिर भी सीटी मारती है pic.twitter.com/oBCtazGzim

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनके सभी विधायक, कांग्रेस कल तीन बसों में सवार होकर लतरातू डैम गए थे जहां मौज मस्ती के दौरान कई बार मुख्यमंत्री ने सीटी बजायी थी. भारतीय जनता पार्टी इन सभी प्रकरणों में काफी मुखर रही है, गोड्डा सांसद के एक के बाद एक ट्वीट कई बार सुर्खियां बनती रही है, तो झारखंड में महागठबंधन के नेता और मंत्री इस सवाल को उठाते रहे हैं कि सरकार या संवैधानिक संस्था की अंदरूनी बातें उनके पास तक कैसे पहुंच जाती है.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
अनगढ़ा में 88 डिसमिल स्टोन माइंस का लीज लेने के मामले में भाजपा नेता रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी, जिसके बाद राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग को पूरा मामला भेजा था. जिसके बाद कई सुनवाई के बाद निर्वाचन आयोग ने अपनी अनुशंसा पिछले दिनों राजभवन को भेज दी है. जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है.

रांची: झारखंड की सियासी तस्वीर लगातार बदल रही है. शनिवार को मुंख्यमंत्री हेमन्त सोरेन महागठबंधन के विधायकों के साथ वीकेंड मनाने खूंटी के लतरातू डैम की सैर करने पहुंचे थे. जहां गेस्ट हाउस के पोर्टिको में उन्होंने कई बार सीटी बजाई. उसके सीटी बजाने पर बीजेपी के गोड्डा सांसद ने मुंख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन पर तल्ख टिप्पणी की है. (Nishikant Dubey scathing comment on CM Hemant Soren whistling)

ये भी पढ़ें: लतरातू में सीएम हेमंत सोरेन ने बजाई सीटी, निशिकांत दुबे ने बताया टपोरी जैसी हरकत

शनिवार को बीजेपी सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा सीएम हेमंत सोरेन के लिए लिखा 'संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं, यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है, अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाजा लगा सकती है?'

  • संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं,यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है,अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाज़ा लगा सकती है? https://t.co/H45P3GntKe

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, रविवार को उन्होंने एक बार फिर से सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. निशिकांत दुबे के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में हर तरफ गीत और संगीत है. यहां बांस भी आपस में रगड़ खाता है तो संगीत पैदा होती है. उन्होंने कहा कि कल UPA के विधायकों की निशिकांत दुबे गिनती कर रहे थे, क्या वह चौकीदार हैं ?

  • ज़िन्दगी कैसे जीनी है,ये प्रेशर कूकर से सीख ली । नीचे आग लगी हुई है, फिर भी सीटी मारती है pic.twitter.com/oBCtazGzim

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनके सभी विधायक, कांग्रेस कल तीन बसों में सवार होकर लतरातू डैम गए थे जहां मौज मस्ती के दौरान कई बार मुख्यमंत्री ने सीटी बजायी थी. भारतीय जनता पार्टी इन सभी प्रकरणों में काफी मुखर रही है, गोड्डा सांसद के एक के बाद एक ट्वीट कई बार सुर्खियां बनती रही है, तो झारखंड में महागठबंधन के नेता और मंत्री इस सवाल को उठाते रहे हैं कि सरकार या संवैधानिक संस्था की अंदरूनी बातें उनके पास तक कैसे पहुंच जाती है.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
अनगढ़ा में 88 डिसमिल स्टोन माइंस का लीज लेने के मामले में भाजपा नेता रघुवर दास ने राज्यपाल से शिकायत की थी, जिसके बाद राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग को पूरा मामला भेजा था. जिसके बाद कई सुनवाई के बाद निर्वाचन आयोग ने अपनी अनुशंसा पिछले दिनों राजभवन को भेज दी है. जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है.
Last Updated : Aug 28, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.