रांची: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. इस टीम में झारखंड की दो धुरंधर खिलाड़ी भी शामिल है. खूंटी जिले की निक्की प्रधान और सिमडेगा की सलीमा टेटे दोनों खिलाड़ी रविवार को रांची पंहुची. मौके पर रेलवे और हॉकी झारखंड की तरफ से उनका स्वागत किया गया.
टोक्यो ओलंपिक में बनाई जगह
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह भी रांची पंहुचे. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए. भारत ने अमेरिका के खिलाफ ओलंपिक क्वालीफायर के दो चरणों के मैच में गोल अंतर के आधार पर टोक्यो ओलंपिक (2020) में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि पहले चरण के मैच में अमेरिका को 5-1 से भारत ने हराया था. जबकि दूसरे चरण के मैच में 4-1 से भारतीय टीम हार गई.
ये भी पढ़ें- 2014 फार्मूले पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA, AJSU को 8 और LJP को मिलेगी एक सीट: लक्ष्मण गिलुवा
निक्की को है ओलंपिक का अनुभव
दोनों मैच में गोल अंतर के आधार पर भारतीय महिला टीम 6-5 से आगे रही और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गई. भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की दो बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. दोनों खिलाड़ी भारतीय ओलंपिक दल में शामिल हो चुकी हैं. निक्की प्रधान पहले भी ओलंपिक खेल चुकी हैं. सलीमा टेटे के लिए यह पहला अनुभव होगा.
साझा किया अनुभव
हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के जरिए सेलेक्टर्स और खेल प्रशिक्षकों का ध्यान आकर्षित किया है. रविवार को यह दोनों धुरंधर खिलाड़ी रांची लौटी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बातचीत कर अपना-अपना अनुभव साझा किया.