ETV Bharat / city

रांची के 10 परीक्षा केंद्रों पर NIIT परीक्षा का आयोजन, कई राज्यों के परीक्षार्थी हुए शामिल

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 3:53 PM IST

पूरे देश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए रविवार को नीट की परीक्षा हो रही है. इसके लिए रांची में भी 10 सेंटर बनाए गए हैं. यहां दोपहर दो बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा होगी.

NIIT exam organized at 10 exam centers in Ranchi
NIIT exam organized at 10 exam centers in Ranchi

रांची: देशभर में 17 जुलाई को नीट की परीक्षा आयोजित हो रही है. राजधानी रांची के 10 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश को लेकर नेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन टेस्ट 2022 आयोजित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता


नीट की परीक्षा को लेकर राजधानी रांची में 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित है. रांची के डीपीएस, ब्रिजफोर्ड स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर, लोयला कान्वेंट, आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी बरियातू स्कूल, टेंडर हार्ट और कैंब्रिज पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए इस बार भी कई पाबंदियां लगाई गई है. परीक्षार्थियों को जूते और ऊंची हील के सैंडल में केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. परीक्षा केंद्रों के अंदर कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षार्थियों का टेंपरेचर भी चेक किया गया. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी हाफ बाजू के हल्के कपड़े पहन कर ही परीक्षा केंद्रों में गए.

देखें वीडियो



इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्लूटूथ, कैमरा, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, नोटबुक, सहित कई चीजें ले जाने की मनाही है. परीक्षा केंद्र के अंदर ही उम्मीदवारों को पेन उपलब्ध कराई गई. परीक्षार्थियों को केवल अपने साथ एडमिट कार्ड पासपोर्ट, साइज फोटो लाना अनिवार्य था. देश भर में कुल 604 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए यह एग्जाम आयोजित हो रही रही है. रांची के 10 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचे. सुबह 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित हो रही है.

रांची: देशभर में 17 जुलाई को नीट की परीक्षा आयोजित हो रही है. राजधानी रांची के 10 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश को लेकर नेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन टेस्ट 2022 आयोजित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता


नीट की परीक्षा को लेकर राजधानी रांची में 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित है. रांची के डीपीएस, ब्रिजफोर्ड स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर, लोयला कान्वेंट, आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी बरियातू स्कूल, टेंडर हार्ट और कैंब्रिज पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए इस बार भी कई पाबंदियां लगाई गई है. परीक्षार्थियों को जूते और ऊंची हील के सैंडल में केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. परीक्षा केंद्रों के अंदर कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षार्थियों का टेंपरेचर भी चेक किया गया. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी हाफ बाजू के हल्के कपड़े पहन कर ही परीक्षा केंद्रों में गए.

देखें वीडियो



इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्लूटूथ, कैमरा, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, नोटबुक, सहित कई चीजें ले जाने की मनाही है. परीक्षा केंद्र के अंदर ही उम्मीदवारों को पेन उपलब्ध कराई गई. परीक्षार्थियों को केवल अपने साथ एडमिट कार्ड पासपोर्ट, साइज फोटो लाना अनिवार्य था. देश भर में कुल 604 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए यह एग्जाम आयोजित हो रही रही है. रांची के 10 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 8000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचे. सुबह 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित हो रही है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.