रांचीः झारखंड के नक्सलियों सहित कई बड़े अपराधी गिरोहों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने के मामले की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है. इस मामले में एनआईए जल्दी ही जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साव सहित 9 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बुधवार को एनआईए ने केस दर्ज करते हुए एटीएस थाना में दर्ज कांड संख्या 1/21 को टेकओवर किया था.
इसे भी पढ़ें- CRPF-BSF से हथियार तस्करी मामला: अब NIA करेगी जांच, केस को किया टेकओवर
पूछताछ की तैयारी में एनआईए
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के पाकुड़ जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव हथियार तस्करी में गिरफ्तार सीआरपीएफ के जवान अविनाश, पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार बीएसएफ के हवलदार कार्तिक बेहरा, रिटायर्ड आर्मी जवान अरुण कुमार सिंह, महाराष्ट्र के बुलढाणा से गिरफ्तार कुमार गुरलाल, शिवलाल धवन, हीरालाल कुमार, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह को एनआईए रिमांड पर लेगी. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सभी आरोपियों को एनआईए 10 से 12 दिन के रिमांड के लिए अदालत में आवेदन देगी.
कौन कौन बनाए गए हैं आरोपी
हथियार और कारतूस तस्करी मामले में एनआईए ने झारखंड एटीएस के द्वारा गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार, ठेकेदार मुजाहिद खान, संजय कुमार सिंह, पाकुड़ जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव, बीएसएफ के पूर्व जवान अरूण कुमार उर्फ फौजी, ऋषि कुमार और पंकज कुमार सिंह समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. एनआईए रांची ने इस मामले में आरसी 4/21 दर्ज किया था.
अमन गिरोह के गैंग को भी हुई थी हथियार सप्लाई
कुख्यात अपराधी अमन साव वर्तमान में पाकुड़ जेल में बंद है. पहले अमन रांची जेल में बंद था लेकिन वहीं से वो अपने गैंग का संचालन कर रहा था. जिसके बाद अमन साव को पाकुड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया. अमन साव गिरोह के शाहरूख अंसारी के द्वारा बिहार के अपराधियों की मिलीभगत से हथियार की खरीद बिक्री की बात पूर्व में सामने आयी थी. जिसके बाद एटीएस ने जब तफ्तीश शुरू की तो यह बात सामने आयी कि अमन साव के गिरोह को हथियार तस्कर गिरोह के सदस्यों ने कई सौ राउंड गोलियां बेची थी.
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर सुजीत सिन्हा पर एनआईए का शिकंजा, पलामू पुलिस से मांगी आपराधिक कुंडली
गिरोह के ऋषि कुमार और अविनाश कुमार को एटीएस ने 450 रांउड कारतूस के साथ उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह अमन साव के गैंग को हथियार की सप्लाई करने जा रहा था. दोनों को चुटुपालू घाटी के शेख भिखारी भवन के पास से गिरफ्तार किया गया था. अमन साव गिरोह के अलावा पलामू, बिहार-यूपी के अलग-अलग गिरोहों को भी कारतूस की सप्लाई की गयी थी.
पंजाब, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जाकर जांच करेगी एनआईए
भाकपा माओवादियों और आपराधिक गिरोह को हथियार की सप्लाई के तार पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पूर्वात्तर के राज्यों से जुड़े हैं. इन राज्यों के अलावा बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान जो अबतक तस्करी के मामले में चिन्हित किए गए हैं, उनसे भी जांच एजेंसी पूछताछ करेगी.