- अष्टमी पर माता के महागौरी स्वरूप की पूजा
आज शारदीय नवरात्रि का 8वां दिन है. महा अष्टमी पर मां के 8वें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है. माता के इस स्वरूप की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है.
- गति शक्ति मास्टर प्लान की लॉन्चिंग
पीएम मोदी आज गति शक्ति मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे. इस पहल के बाद विकास परियोजनाओं में होने वाली देरी पर लगाम लगेगी. योजनाएं वक्त पर पूरा करने के साथ-साथ खर्च भी कम आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार 15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से इस योजना का ऐलान किया था.
- एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन
झारखंड में नेशनल हेल्थ मिशन के 32 हजार कर्मचारियों की हड़ताल का दूसरा दिन. वैक्सीनेशन और कोरोना जांच में इन कर्मियों की अहम भूमिका है.
- आज से 3 दिन बैंक बंद
झारखंड में आज से 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. दुर्गा पूजा को लेकर 13 से 15 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे. बैंक फिर शनिवार को खुलेंगे. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इस दौरान लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बैंकों ने विशेष व्यवस्था की है.
- आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत अर्जी आज सुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, याचिका पर दोपहर 2.45 बजे सुनवाई होगी.
- आइपीएल में फाइनल के लिए जंग
आइपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीम फाइनल में एंट्री के लिए मैदान में उतरेगी.