- कोरोना जांच मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
कोरोना जांच के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. सैंपल कलेक्ट करने और रिपोर्ट बनाने में कई दिन की देरी होने पर पहले ही कोर्ट लगा चुकी है फटकार.
- होमगार्ड जवानों का जेल भरो आंदोलन
होमगार्ड जवान आज से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे. 5 अप्रैल को हुई वार्ता में लिखित आश्वासन 24 घंटे के अंदर दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन वह 11 अप्रैल तक भी नहीं मिला. जिसके बाद जवान आज से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
- जैप अभ्यर्थियों का जेल भरो आंदोलन
जैप की परीक्षा में सफल 320 अभ्यर्थी आज जेल भरो आंदोलन करेंगे. वो पिछले एक महीने से दूसरी लिस्ट जारी करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
- बढ़ेगा सैंपल कलेक्शन का दायरा
कोरोना के दूसरे लहर में लगातार लोक संक्रमित हो रहे हैं. काफी संख्या में लोग जांच केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. जिससे काफी भीड़ हो रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव केके सोन ने जांच का दायरा बढ़ाने की बात कही. इसे लेकर उन्होंने निर्देश जारी किया है. जिसके तहत रांची में 9 अतिरिक्त टीम सैंपल कलेक्ट करेगी.
- 'टीका उत्सव' का दूसरा दिन
11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन तक देश में 'टीका उत्सव' मनाया जा रहा है. इस दौरान 45 साल से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्याद लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. आज 'टीका उत्सव' का दूसरा दिन है.
- राज्य में बारिश के आसार
आज रांची और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. रविवार को बादल छाये रहने की वजह से मौसम सुहावना रहा. लोगों को गर्मी से राहत मिली.
- बंगाल में अमित शाह का चुनावी दौरा
बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं का चुनावी दौरा जारी है. पार्टी का हर बड़ा नेता यहां रैली कर रहा है. इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री अमित शाह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अमित शाह कैलिमपोंग में सुबह 11:30 बजे और सिलीगुड़ी में शाम 5 बजे रोड शो करेंगे. वहीं, धूपगुड़ी और हेमटाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर बैठक
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर कोरोना टास्क फोर्स की बैठक है. जिसमें लॉकडाउन लगाया जाय या नहीं इस पर चर्चा होगी. संभावना है कि महारष्ट्र सरकार लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा कर सकती है. साथ ही इससे जुड़ी गाइडलाइन भी जारी कर सकती है.
- IPL में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने सामने
आइपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला है.
- सोमवती अमावस्या पर कुंभ का शाही स्नान
हरिद्वार में सोमवती अमावस्या को लेकर कुंभ का शाही स्नान है. मेला प्रशासन ने शाही स्नान के लिए अखाड़ों का समय निर्धारित किया है. धार्मिक दृष्टि से इसे कुंभ का दूसरा शाही स्नान माना जाएगा, क्योंकि 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन पहला शाही स्नान हो चुका है.