- झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण का अपडेट ले रहे हैं. आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री राज्य में पाबंदियां बढ़ाने पर निर्णय ले सकते हैं.
- रांची में एचईसी के कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर आज एचईसी मुख्यालय का घेराव करेंगे. अपनी मांगों को लेकर एचईसी में पिछले 25 दिनों से कर्मी टूल डाउन स्ट्राइक पर हैं. जिसके कारण एचईसी का काम ठप है.
- सीपीएम आज पूरे राज्य में एचईसी बचाओ दिवस मनाएगी. सीपीएम नेताओं का आरोप है कि भारत सरकार के हेवी इंजीनियरिंग मंत्रालय की हठधर्मिता और सार्वजनिक उद्योग विरोधी नीति के कारण रांची का हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लॉकडाउन की कगार पर है.
- झारखंड के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. राज्य में बारिश होने से ठंड और बढ़ने की संभावना है.
- अगले साल पेश होने वाले बजट को लेकर रेलवे में अभी से तैयारी शुरू हो गई है. धनबाद में आज डीआरएम कार्यालय सभागार में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सांसदों की बैठक होगी. रेलवे ने प्रत्येक सांसद से यात्री सुविधाओं के विस्तार और उनके संसदीय क्षेत्र में रेल सेवा विस्तार से जुड़ा प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
- धनबाद के शहरी क्षेत्र की लगभग डेढ़ लाख आबादी को आज पानी नहीं मिलेगा. पेयजल विभाग के अनुसार मेमको मोड़ से धनबाद पब्लिक स्कूल तक नई पाइपलाइन की शिफ्टिंग की जानी है. जिसके कारण जलमीनार से जलापूर्ति बाधित रहेगी. लोगों को पानी की समस्या जूझना पड़ेगा.
- एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ स्थानांतरण नियमावली संशोधन में हो रहे विलंब से नाराज हैं. आज रांची में शिक्षकों का राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा. जिसमें आगे की कई रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव से मुलाकात कर अविलंब शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में संशोधन कर लागू करने की मांग की जाएगी.
- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी जाएंगे. जहां कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही जनता को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे.
- बढ़ते ओमीक्रॉन के प्रकोप के बीच यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. चुनाव आयोग की टीम यूपी दौरे पर. दौरे के अंतिम दिन आज चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ चुनाव आयोग की टीम बैठक करेगी. जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.
- इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन है. सुपर स्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 40.5 ओवरों में चार विकेट खोकर 94 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय टीम आज जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेगी.