- कोरोना टीकाकरण को लेकर पीएम करेंगे समीक्षा बैठक
जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 में भाग लेकर देश लौटने के बाद पीएम कोरोना वैक्सीनेशन के कम कवरेज वाले देश के 40 जिलों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम के साथ बैठक में झारखंड के 9 जिलों के डीसी भी शामिल होंगे. इस बैठक में कोविड के टीकों की पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिले शामिल होंगे.
- पंचायत चुनाव का औपचारिक ऐलान
राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. आज (3 नवंबर) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक ऐलान किए जाने की संभावना है.
- शिक्षक नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई
शिक्षक नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, जस्टिस डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका का सूचीबद्ध किया गया है.
- एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक का दौरा
एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल इंद्र बालन आज (3 नवंबर) रांची ग्रुप मुख्यालय एनसीसी बटालियन का दौरा करेंगे.
- ADG सीआईडी का सभी रेंज के DIG के साथ बैठक
राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए आज एडीजी सीआईडी प्रशांत सिंह सभी रेंज के डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए सामूहिक रूप से योजना तैयार की जाएगी.
- इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले का अंतिम दिन
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले का आज अंतिम दिन है, जेसीईसीईबी ने राज्य के इंजिनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की है. जेईई मेंस 2021 में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए 3 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि तय की गई थी.
- बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान
बिहार में आज पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान होगा, 37 जिलों के 57 प्रखंड में वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
- कोवैक्सीन को WHO से मिल सकती है मान्यता
WHO तकनीकी समिति की आज बैठक होगी. कोवैक्सीन को आज WHO की मीटिंग में अप्रूवल मिल सकता है.
- टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच
टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. इससे पहले भारत अपने दोनों मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार चुका है.