T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
T-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होगा, शाम साढ़े 7 बजे शुरू होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है.
- करवा चौथ आज
पति की लंबी उम्र के लिए आज सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखेंगी, रोहिणी नक्षत्र में होने के कारण इस पर्व को अत्यंत शुभ माना जा रहा है.
- जम्मू कश्मीर के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचे हुए हैं. आज (24 अक्टूबर) वे जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे.
- बीजेपी एसटी मोर्चा के बैठक का अंतिम दिन
बीजेपी एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. बैठक के पहले दिन केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई.
- भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे बीजेपी नेता
बीजेपी एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने देश भर से आए बीजेपी नेता आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे. कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर बीजेपी नेता श्रद्धांजलि देंगे.
- कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा का अधिकार सम्मेलन
कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अधिकार सम्मेलन में भाग लेने के लिए इमरान प्रतापगढ़ी आज रांची पहुंचेंगे. दिन के एक बजे से बरियातू मैदान में कार्यक्रम होगा, कांग्रेस के कई मंत्री और सीएलपी लीडर शामिल होंगे.
- पलामू में तेजस्वी का आपके द्वार कार्यक्रम
तेजस्वी यादव आज पलामू के छत्तरपुर मे आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. शाम 4 बजे वे कार्यकताओं को भी संबोधित करेंगे.
- अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का जिला सम्मेलन
जामताड़ा में आज झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अपना पांचवां जिला सम्मेलन आयोजित कर रहा है. कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए सम्मेलन में चर्चा की जाएगी.
- आज मार्च निकालेगा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आज जातीय जनगणना हिस्सेदारी मार्च निकालेगा. सैनिक मार्केट और अलबर्ट एक्का चौक से निकाला जाएगा. इसके साथ ही राज्य के 25 शहरों में मार्च निकाला जाएगा.
- बिहार में पांचवें चरण का पंचायत चुनाव आज
बिहार में आज पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान है. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इस फेज में कुल 93145 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 12056 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.