ETV Bharat / city

22 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - नियुक्ति नियमावली मामले पर सुनवाई

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, आदिवासी समाज मनाएगा विजय दिवस, आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से भरे जाएंगे, नियुक्ति नियमावली मामले पर सुनवाई, चक्रधरपुर रेल मंडल में 66वां वार्षिक रेल सप्ताह समारोह, अंतरराष्ट्रीय वन मेला का आयोजन, पीएम मोदी वाराणसी को देंगे सौगात. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें न्यूज टुडे.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
22 दिसंबर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:52 AM IST

  • झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मॉब लिंचिंग के खिलाफ लाए गए विधेयक विधानसभा से पास. विपक्ष के हंगामे के बीच मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला झारखंड चौथा राज्य बन गया है. आज कई मुद्दों को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा.
  • आज भारत और दुनिया के आदिवासियों के लिए एक स्वर्णिम ऐतिहासिक दिन है. आदिवासी समाज आज के ही दिन 'हासा- भाषा जीतकर माहा' अर्थात 'मातृभूमि- मातृभाषा विजय दिवस' के रूप में मनाते हैं. झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम प्रदेशों के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि में भी मनाया जाएगा विजय दिवस.
    22 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 22 दिसंबर से सात जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय की है. आठवीं की दो टर्म में परीक्षा होनी है. पहला टर्म 10-25 जनवरी के बीच और दूसरा टर्म 10-25 जून के बीच निर्धारित है.
  • झारखंड सरकार की नियुक्ति नियमावली 2021 को हाई कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से हिंदी को हटाने और झारखंड से ही 10वीं-12वीं पास करने वाले छात्रों को परीक्षा की अनुमति के बिंदुओं पर अदालत में अधिवक्ता देंगे दलील. हाई कोर्ट ने इस मामले पर सरकार से जवाब-तलब किया है.
  • आज चक्रधरपुर रेल मंडल में 66वां वार्षिक रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाएगा. महात्मा गांधी सभागार में समारोह का आयोजन होगा. समारोह के मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू होंगे. 21 हजार रेलकर्मियों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 300 से अधिक रेलकर्मियों के बीच करीब पांच लाख रुपये डीआरएम अवॉर्ड के रूप में दिया जाएगा.
  • मध्य प्रदेश के भोपाल में आज से अंतरराष्ट्रीय वन मेला का आयोजन. 22 से 26 दिसंबर तक लगेगा मेला. आयोजन का मुख्य उद्देश्य वनोपज उत्पाद से जुड़े हितग्राहियों को बेहतर बाजार और वनोपज का अधिक से अधिक मूल्य दिलवाना है. इसमें भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका के विषय विशेषज्ञ आभासी तरीके से भाग लेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही जिले को 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात भी मिलेगी.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय केरल यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वो अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा भी करेंगे. जहां राहुल पार्टी के कलपट्टा के विधायक के दफ्तर और नई सड़क का उद्घाटन करेंगे. राहुल ब्रिगेड की एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
  • सीएम नीतीश कुमार आज से समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरूआत मोतिहारी से होगी और अंतिम पड़ाव राजधानी पटना होगा. इस दौरान नीतीश कुमार सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.सीएम लोगों को कुरितियों से बचने की भी अपील करेंगे.
  • प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र का आज से बेंगलुरु में आयोजन शुरू. दो साल के इंतजार के बाद होगा कबड्डी लीग का आयोजन. इसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. PKL में 12 टीमें भाग लेंगी. इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गयी थी.

  • झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मॉब लिंचिंग के खिलाफ लाए गए विधेयक विधानसभा से पास. विपक्ष के हंगामे के बीच मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला झारखंड चौथा राज्य बन गया है. आज कई मुद्दों को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा.
  • आज भारत और दुनिया के आदिवासियों के लिए एक स्वर्णिम ऐतिहासिक दिन है. आदिवासी समाज आज के ही दिन 'हासा- भाषा जीतकर माहा' अर्थात 'मातृभूमि- मातृभाषा विजय दिवस' के रूप में मनाते हैं. झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम प्रदेशों के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि में भी मनाया जाएगा विजय दिवस.
    22 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 22 दिसंबर से सात जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय की है. आठवीं की दो टर्म में परीक्षा होनी है. पहला टर्म 10-25 जनवरी के बीच और दूसरा टर्म 10-25 जून के बीच निर्धारित है.
  • झारखंड सरकार की नियुक्ति नियमावली 2021 को हाई कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से हिंदी को हटाने और झारखंड से ही 10वीं-12वीं पास करने वाले छात्रों को परीक्षा की अनुमति के बिंदुओं पर अदालत में अधिवक्ता देंगे दलील. हाई कोर्ट ने इस मामले पर सरकार से जवाब-तलब किया है.
  • आज चक्रधरपुर रेल मंडल में 66वां वार्षिक रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाएगा. महात्मा गांधी सभागार में समारोह का आयोजन होगा. समारोह के मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू होंगे. 21 हजार रेलकर्मियों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 300 से अधिक रेलकर्मियों के बीच करीब पांच लाख रुपये डीआरएम अवॉर्ड के रूप में दिया जाएगा.
  • मध्य प्रदेश के भोपाल में आज से अंतरराष्ट्रीय वन मेला का आयोजन. 22 से 26 दिसंबर तक लगेगा मेला. आयोजन का मुख्य उद्देश्य वनोपज उत्पाद से जुड़े हितग्राहियों को बेहतर बाजार और वनोपज का अधिक से अधिक मूल्य दिलवाना है. इसमें भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका के विषय विशेषज्ञ आभासी तरीके से भाग लेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही जिले को 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात भी मिलेगी.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय केरल यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वो अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा भी करेंगे. जहां राहुल पार्टी के कलपट्टा के विधायक के दफ्तर और नई सड़क का उद्घाटन करेंगे. राहुल ब्रिगेड की एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
  • सीएम नीतीश कुमार आज से समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरूआत मोतिहारी से होगी और अंतिम पड़ाव राजधानी पटना होगा. इस दौरान नीतीश कुमार सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.सीएम लोगों को कुरितियों से बचने की भी अपील करेंगे.
  • प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र का आज से बेंगलुरु में आयोजन शुरू. दो साल के इंतजार के बाद होगा कबड्डी लीग का आयोजन. इसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. PKL में 12 टीमें भाग लेंगी. इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त में की गयी थी.
Last Updated : Dec 22, 2021, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.