- 1961 को पुर्तगाली शासन से राज्य की आजादी की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिवसीय गोवा यात्रा. पीएम आज गोवा को देंगे 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात.
- रांची समेत पूरे झारखंड में आज से कोल्ड-डे की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी.
- रांची डेल्फीक काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वाधान फोटो प्रदर्शनी का आयोजन. फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आर्डे हाउस में किया जाएगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी का अधिकतम चार तस्वीर लगाई जाएगी.
- गिरिडीह में आज आजसू पार्टी का सम्मेलन. रामगढ़ और गिरिडीह जिला को छोड़कर सभी 22 जिलों में आजसू पार्टी का सम्मेलन जारी है. राज्य में एक लाख सक्रिय सदस्य और दस लाख सदस्य बनाने के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम.
- धनबाद में आज होगा केंद्रीय समिति झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जाटव मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल. होमगार्ड जवानों को नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर किया जाएगा सम्मेलन.
- जामताड़ा में झारखंड संथाल डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. कंपटीशन में इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी भाग लेंगे जो अपने कला के प्रदर्शन के साथ-साथ प्रतिभागियों को भी प्रमोट करेंगे. कंपटीशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के कला का आकलन करने के लिए ख्याति प्राप्त जजेज भी आएंगे, जो प्रतिभागियों के कला के आधार पर उन्हें सफल प्रतिभागी के रूप में चयनित करेंगे.
- यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. अवध क्षेत्र की राजनीति को साधने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अंबेडकरनगर आ रहे हैं. अंबेडकरनगर से भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा को जेपी नड्डा करेंगे रवाना.
- हजारीबाग के सरहुल मैदान में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन. भव्यता के साथ मनाया जाएगा सोहराय मिलन समारोह. तीन दिनों तक चलेगा समारोह. कई गणमान्य भी होंगे शामिल.
- कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए आज 144 वार्डों में होगा मतदान. सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं चाक-चौबंध. कई दिग्गज भी चुनावी मैदान में हैं. 21 दिसंबर को होगी मतगणना.