- डीवीसी के कमांड एरिया में आज से ढाई घंटे बिजली की कटौती होगी. धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, चतरा, कोडरमा और गिरीडीह के उपभोक्ताओं को होगी परेशानी. झारखंड सरकार पर डीवीसी का लगभग 22 सौ करोड़ रुपये बकाया है. इसे लेकर 7 जिलों को मिलने वाली बिजली में कटौती की जा रही है.
- पश्चिमी विक्षोभ का यूपी, बिहार, झारखंड में दिखेगा असर. राज्य के कई जगहों पर हो सकती है बारिश. 4 से 5 डिग्री तक गिरेगा पारा. कनकनी ठंड बढ़ाएगी लोगों की चिंता.
- झारखंड में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के लाभ के लिए आज से ई कल्याण पोर्टल खोला जाएगा. सत्र 2020- 22 में पढ़ने वाले बीएड छात्र 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं..
- भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले में जेल में बंद विकास कुमार उर्फ विकास सिंह को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. विकास ने 24 जुलाई 2021 को अदालत में सरेंडर किया था और तब से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. इस मामले में आज फिर से होगी सुनवाई.
- जमशेदपुर में भारतिय जनतंत्र युवा मोर्चा आज से चलाएगा नशा मुक्ति अभियान. विधायक सरयू राय करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत. अभियान के तहत लोगों को किया जाएगा जागरूक.
- झारखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या. इसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार चला रही जागरूकता अभियान. हजारीबाग में आज से व्यापक रूप से चलेगा मास्क चेकिंग अभियान. लोगों से की जाएगी मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर का उपयोग करने की अपील.
- दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मण्डल के खड़गपुर और हिजली स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल का निर्माण होना है. इसे लेकर गार्डर लौंचिंग के लिए आज ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके कारण इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द किया जाएगा. गाड़ी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर आज दोनों दिशाओं से रद्द रहेगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम राज्य में 42,750 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री का पंजाब में यह पहला दौरा है.
- अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने करियर में एक से बेहतर एक फिल्म की है. दीपिका एक्ट्रेस बनने से पहले बैडमिंटन प्लेयर भी थीं. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले दीपिका ने कई मॉडलिंग असाइमेंट्स में काम किया. साल 2007 में दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था.