नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. न्यूजीलैंड में जैसी ही घड़ी ने रात 12 बजे का इशारा किया, वैसे ही ऑकलैंड शहर आतिशबाजी की रंगीन रोशनी से जगमगा उठा. इसके साथ ही पूरे न्यूजीलैंड में जश्न का दौर शुरू हो गया. न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां सबसे पहले नए साल का स्वागत होता है. दरअसल, यहां का स्थानीय समय भारतीय समय से करीब 7.30 घंटे पहले चलता है इसलिए यहां 1 जनवरी 2020 करीब 7.30 घंटे पहले शुरू हो गया
न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया. सिडनी में रात ढलते ही लोगों का जमावाड़ा सड़कों पर लगने लगा और 12 बजते ही शानदार आतिशबाजी की गई.