नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को बनाया गया है. साथ में पांच कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. राजेश ठाकुर, इरफान अंसारी, मानस सिन्हा, संजय पासवान कमलेश महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. रामेश्वर उरांव, पांचों कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.
'झारखंड कांग्रेस को एकजुट रखेंगे'
सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम लोगों ने सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमें अहम जिम्मेदारी दी है. हमने सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि वे लोग पूरी मेहनत से झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे. पूरे कार्यकर्ताओं को काम पर लगाएंगे और राज्य सरकार की नाकामी को लगातार उजागर करते रहेंगे और झारखंड कांग्रेस को एकजुट रखेंगे.
पार्टी के नेताओं के साथ होगी बैठक
रामेश्वर उरांव ने कहा कि बुधवार को हम झारखंड जा रहे हैं. वहां जाकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि झारखंड में विधानसभा चुनाव कांग्रेस महागठबंधन में रहकर लड़ें.
ये भी पढ़ें- गुमला में पति ने की पत्नी और 3 साल के मासूम बेटे की हत्या
'मजबूत महागठबंधन बनाने पर काम'
उन्होंने कहा कि किससे गठबंधन रखना है आने वाले समय में तय हो जाएगा. लेकिन हम लोग चाहते हैं कि महागठबंधन में ही रहकर कांग्रेस विधानसभा का चुनाव लड़ें और मजबूत महागठबंधन बने इसके लिए पहले से काम चल रहा है.