रांचीः राजधानी के बकरी बाजार की जल्द सूरत बदलेगी. रांची नगर निगम की ओर से व्यवसायियों और आम जनों को राहत देने के लिए रणनीति बनाई गई है. बकरी बाजार को बड़ा पार्किंग जोन बनाने की तैयारी है. जिससे अपर बाजार में आने वाले व्यवसायियों और आम लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में जान की परवाह किए बिना सफाई मित्रों ने किया काम, गांधी जयंती पर RMC ने किया सम्मानित
राजधानी रांची का अपर बाजार का इलाका व्यवसाय के लिए सबसे बड़ी मंडी है. जहां राज्य भर से व्यवसायी व्यवसाय के लिए आते हैं. लेकिन अब तक उन्हें पार्किंग की भी सुविधा नहीं मिल पाई है. जिससे लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है और अपर बाजार हमेशा जाम की चपेट में रहता है. जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ता है और राजधानी की छवि भी खराब होती है. ऐसे में बीते दिनों निगम परिषद में सर्वसम्मति से बकरी बाजार में पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. जिससे अपर बाजार जाम मुक्त हो सके.
मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि निगम ने अपने स्टोर रूम बकरी बाजार के खाली मैदान को पार्किंग बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए स्टोर रूम में पड़े स्क्रैप को हटाया जाएगा. इसके साथ ही पूरे परिसर का समतलीकरण कर उसे बेहतर पार्किंग के रूप में डेवलप किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समतलीकरण कर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. वही जब सरकार रांची नगर निगम को फंड मुहैया कराती है या फिर रांची नगर निगम खुद से फंड डेवलप कर पाता है तो बकरी बाजार में बेहतर पार्किंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी की जाएगी.