रांची: जिले के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में रांची के सीएमडी पीएम प्रसाद ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान सीसीएल सीएमडी ने मुख्यमंत्री को सप्रेम पुस्तक भी भेंट की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात है.
सीसीएल के नए सीएमडी बनने के बाद पीएम प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. ऐसे में वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गयी है. इससे पहले सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह थे. जिनके कार्यकाल के दौरान सीसीएल की ओर से कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए उन्होंने स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथिरिटी झारखंड के लिए 20 करोड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा था. बता दें कि 1 सितंबर को पीएम प्रसाद ने सीसीएल के सीएमडी के रूप में पदभार संभाला है. वहीं पूर्व सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह को बीसीसीएल, धनबाद भेजा गया है.