रांची: प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर बुधवार को महागठबंधन और एनडीए के विधायकों की अलग-अलग बैठक होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार, महागठबंधन के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर होनी है. वहीं, दूसरी तरफ एनडीए विधायक दल की बैठक टाटी सिल्वे स्थित सरला-बिरला स्कूल में होगी. महागठबंधन की होने वाली बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद समेत लेफ्ट और एनसीपी के विधायक शामिल होंगे. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने दावा किया है कि एनडीए के विधायक दल की बैठक में बीजेपी के विधायकों के अलावा आजसू पार्टी के दोनों विधायक भी शामिल होंगे.
आजसू पार्टी को लेकर खींचातानी शुरू
दरअसल, प्रदेश में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से सत्ता पक्ष और विपक्ष आजसू के ऊपर डोरे डाल रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से पहले ही मुलाकात कर समर्थन मांगा है. वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद महतो से मिलकर लौटे हैं. सुदेश महतो को मिलाकर आजसू पार्टी के पास कुल दो विधायक हैं, जिनका समर्थन किसी एक पक्ष की जीत की राह आसान बना सकता है. हालांकि, आजसू पार्टी ने पूरी तरह से अपने पत्ते नहीं खोले हैं.