ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव: वोट देने से पहले एनडीए के विधायक होंगे प्रशिक्षित, बैठक में हुआ निर्णय - Jharkhand news

शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक हुई. इसमें बीजेपी के नेताओं के साथ आजसू के लंबोदर महतो भी शामिल हुए. बैठक के बाद कहा गया कि राष्ट्रपति की वोटिंग के लिए रविवार को ट्रेनिंग दी जाएगी.

NDA MLA to be trained before voting for Presidential elections
NDA MLA to be trained before voting for Presidential elections
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 8:51 PM IST

रांची: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक शनिवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई. इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा आजसू के विधायक भी शामिल हुए. बैठक में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए रणनीति बनाई गई.

ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: देश मे डर का माहौल, खतरे में है लोकतंत्र, जानिए यशवंत सिन्हा ने और क्या कहा

देर शाम तक मंथन में जुटे एनडीए के विधायकों को मतदान से संबंधित जानकारी दी गई. बैठक में विधायक सीपी सिंह,अनंत ओझा, अमर बाउरी, नीरा यादव, भानू प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल जैसे बीजेपी विधायक मौजूद रहे. वहीं आजसू के लंबोदर महतो भी बैठक में शामिल हुए.

देखें वीडियो


एनडीए के सभी विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान होने वाले मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को दिन के 10.30 बजे कार्यशाला होगी. इसके बाद शाम 06 बजे भी कार्यशाला होगी. इस दौरान सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान विधायक-सांसद को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोटिंग कैसे करें, मतदान केंद्र के अंदर क्या ले जाएं क्या नहीं इन तमाम चीजों की जानकारी दी जाएगी.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में देशभर में 17 वोट गलत मतदान करने के कारण रद्द हो गए था. इसी को ध्यान में रखते हुए एनडीए के प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को सभी वोट मिले ये सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग कल दिनभर पार्टी कार्यालय में होगी जो रात के भोजन के साथ खत्म होगी. 18 जुलाई को मतदान के दिन नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर एनडीए के सभी विधायक सांसद सुबह 8.30 बजे जुटेंगे. नाश्ते के पश्चात एनडीए के सभी विधायक सांसद एक साथ मतदान के लिए विधानसभा रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के सभी विधायक सांसद तैयार हैं और एकजुट होकर वोट डालेंगे.

रांची: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक शनिवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई. इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा आजसू के विधायक भी शामिल हुए. बैठक में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए रणनीति बनाई गई.

ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: देश मे डर का माहौल, खतरे में है लोकतंत्र, जानिए यशवंत सिन्हा ने और क्या कहा

देर शाम तक मंथन में जुटे एनडीए के विधायकों को मतदान से संबंधित जानकारी दी गई. बैठक में विधायक सीपी सिंह,अनंत ओझा, अमर बाउरी, नीरा यादव, भानू प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल जैसे बीजेपी विधायक मौजूद रहे. वहीं आजसू के लंबोदर महतो भी बैठक में शामिल हुए.

देखें वीडियो


एनडीए के सभी विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान होने वाले मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को दिन के 10.30 बजे कार्यशाला होगी. इसके बाद शाम 06 बजे भी कार्यशाला होगी. इस दौरान सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान विधायक-सांसद को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोटिंग कैसे करें, मतदान केंद्र के अंदर क्या ले जाएं क्या नहीं इन तमाम चीजों की जानकारी दी जाएगी.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में देशभर में 17 वोट गलत मतदान करने के कारण रद्द हो गए था. इसी को ध्यान में रखते हुए एनडीए के प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को सभी वोट मिले ये सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग कल दिनभर पार्टी कार्यालय में होगी जो रात के भोजन के साथ खत्म होगी. 18 जुलाई को मतदान के दिन नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास पर एनडीए के सभी विधायक सांसद सुबह 8.30 बजे जुटेंगे. नाश्ते के पश्चात एनडीए के सभी विधायक सांसद एक साथ मतदान के लिए विधानसभा रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के सभी विधायक सांसद तैयार हैं और एकजुट होकर वोट डालेंगे.

Last Updated : Jul 16, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.