ETV Bharat / city

दुमका और बेरमो में जीत के साथ गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की होगी शुरुआत: NDA - उपचुनाव पर सुदेश महतो की प्रतिक्रिया

सोमवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. आजसू और बीजेपी के नेताओं ने कहा कि इन दोनों सीटों पर जीत के साथ वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत की जाएगी.

nda-held-press-conferenc
बीजेपी -आजसू के नेता
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 7:12 PM IST

रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन एक बार फिर जीत के लिए जोर लगाएगी. इसे लेकर भाजपा और आजसू ने संयुक्त रूप से सोमवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें कहा गया कि इस बार उपचुनाव में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है. इन दोनों सीटों पर जीत के साथ वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीजेपी -आजसू के नेता
प्रदेश भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में भले ही उद्योग-धंधे बंद हो गए हो. लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग जोरों पर चल रहा है. जिसका ताजा उदाहरण भी सामने आया है, जब 6 डीएसपी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई और उसी दिन उसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में बिचौलियों की सरकार चल रही है. जिससे राज्य का कभी विकास नहीं हो सकता है, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर हो गई है और राज्य में लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि संथाल की सीट पर मुख्यमंत्री सिर्फ अपने परिवार के लोगों को काबिज करना चाहते है. क्योंकि संथाल से बाहर उनका जनाधार नहीं है. ऐसे में दुमका उपचुनाव झारखंड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि दुमका और बेरमो सीट पर एनडीए की जीत होगी.आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा की आजसू और बीजेपी ने संयुक्त रुप से दुमका और बेरमो में उपचुनाव में जीत के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. यह चुनाव राज्य में सरकार के दिशाहीन रवैये और वादाखिलाफी को लेकर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने चुनावी वादे के नाम पर जनता को भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दुमका विधानसभा चुनाव में जाने का कारण स्पष्ट है ताकि दुमका की जनता को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बेरमो में भी जीत हासिल करेंगे और प्रगति के पथ पर ले जाएंगे. इसके लिए साझा कार्यक्रम चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल के नाकामी को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दुमकाः JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन ने नामांकन पर्चा किया दाखिल


वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जब-जब बीजेपी और आजसू मिलकर काम करती है तो बेहतर परिणाम आते हैं. बीजेपी आजसू ने ही राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया. जबकि कांग्रेस और जेएमएम ने आंदोलन को कई बार बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के साथ राज्य का विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है और बीजेपी के साथ आजसू का गठबंधन नेचुरल है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है, उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन संचालन समिति का गठन किया जाएगा और पुरानी बातों को भूलकर नया इतिहास लिखने के लिए संयुक्त प्रयास करेगी. बीजेपी और आजसू राज्य के निरंकुश शासन को अंकुश लगाने का काम करेगी. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि दुमका में 13 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी लुईस मरांडी नामांकन करेंगी. जबकि बेरमो में 14 अक्टूबर को प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल नामांकन करेंगे.

रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन एक बार फिर जीत के लिए जोर लगाएगी. इसे लेकर भाजपा और आजसू ने संयुक्त रूप से सोमवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें कहा गया कि इस बार उपचुनाव में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है. इन दोनों सीटों पर जीत के साथ वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीजेपी -आजसू के नेता
प्रदेश भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में भले ही उद्योग-धंधे बंद हो गए हो. लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग जोरों पर चल रहा है. जिसका ताजा उदाहरण भी सामने आया है, जब 6 डीएसपी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई और उसी दिन उसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में बिचौलियों की सरकार चल रही है. जिससे राज्य का कभी विकास नहीं हो सकता है, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर हो गई है और राज्य में लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि संथाल की सीट पर मुख्यमंत्री सिर्फ अपने परिवार के लोगों को काबिज करना चाहते है. क्योंकि संथाल से बाहर उनका जनाधार नहीं है. ऐसे में दुमका उपचुनाव झारखंड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि दुमका और बेरमो सीट पर एनडीए की जीत होगी.आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा की आजसू और बीजेपी ने संयुक्त रुप से दुमका और बेरमो में उपचुनाव में जीत के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. यह चुनाव राज्य में सरकार के दिशाहीन रवैये और वादाखिलाफी को लेकर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने चुनावी वादे के नाम पर जनता को भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दुमका विधानसभा चुनाव में जाने का कारण स्पष्ट है ताकि दुमका की जनता को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बेरमो में भी जीत हासिल करेंगे और प्रगति के पथ पर ले जाएंगे. इसके लिए साझा कार्यक्रम चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल के नाकामी को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दुमकाः JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन ने नामांकन पर्चा किया दाखिल


वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जब-जब बीजेपी और आजसू मिलकर काम करती है तो बेहतर परिणाम आते हैं. बीजेपी आजसू ने ही राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया. जबकि कांग्रेस और जेएमएम ने आंदोलन को कई बार बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के साथ राज्य का विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है और बीजेपी के साथ आजसू का गठबंधन नेचुरल है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है, उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन संचालन समिति का गठन किया जाएगा और पुरानी बातों को भूलकर नया इतिहास लिखने के लिए संयुक्त प्रयास करेगी. बीजेपी और आजसू राज्य के निरंकुश शासन को अंकुश लगाने का काम करेगी. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि दुमका में 13 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी लुईस मरांडी नामांकन करेंगी. जबकि बेरमो में 14 अक्टूबर को प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल नामांकन करेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2020, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.