तमाड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका डूंगीरडीह में महावीर मुंडा नाम के युवक की नक्सलियों ने हत्या कर दी. खेत में काम कर रहे महावीर मुंडा का गुरुवार को हथियारबंद नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद नक्सलियों ने लुंगटू के मानागड़ा जंगल में उसे मौत के घाट उतार दिया.
सर्च अभियान
सूचना के बाद तमाड़ थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते की टीम भी घटनास्थल मानागड़ा जंगल पहुंची और घटना की जानकारी ली. संदिग्ध स्थानों की गहनता के साथ मुआयना किया. बम निरोधक दस्ते ने आसपास के इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया.
खेत से मारते-पीटते ले गए थे नक्सली
बता दें कि महावीर मुंडा को गुरुवार को उसके खेत से मारते-पीटते एक किलोमीटर दूर लुंगटू के मानागड़ा जंगल ले जाया गया था. परिजनों के मना करने पर नक्सलियों ने परिजनों को भी गोली से मारने की धमकी दी. बाद में महावीर मुंडा की बहन और अन्य परिजन एसएसबी के जवानों को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें- लग्जरी कार से उठाते थे बकरियां, बेचकर कमाते थे मोटा पैसा
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, सूचना पर एसएसबी के जवान सर्च अभियान में निकले, लेकिन गुरुवार को महावीर का कहीं कोई पता नहीं चला. नक्सललियों ने हत्या के बाद जंगल में ही शव छोड़ दिया और एक पोस्टर भी जंगल में चिपकाया गया. जिसमें नक्सलियों ने संगठन के नाम पर लेवी वसूलने और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. फिलहाल, तमाड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.