ETV Bharat / city

नक्सली संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को बताया चोर-डाकू, PLFI ने जारी किया पत्र - गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की खबरें

पीएलएफआई ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को लेकर एक पत्र जारी किया है. नक्सली संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को चोर-डाकू बताते हुए कहा कि संगठन के नाम का वो सहारा ले रहा है, हमारा उससे कोई लेना देना नहीं.

Naxalite organization PLFI issues letter to gangster Sujit Sinha, news of gangster Sujit Sinha, news of Naxalite organization PLFI, नक्सली संगठन पीएलएफआई ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को लेकर पत्र जारी किया, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की खबरें, नक्सली संगठन पीएलएफआई की खबरें
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 7:50 AM IST

रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और नक्सली संगठन पीएलएफआई के संबंधों को लेकर नक्सली संगठन ने एक पत्र जारी कर मामले में अपनी सफाई दी है. पत्र के माध्यम से नक्सली संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह से किसी भी तरह के संबंध होने से साफ-साफ इनकार किया है.

Naxalite organization PLFI issues letter to gangster Sujit Sinha, news of gangster Sujit Sinha, news of Naxalite organization PLFI, नक्सली संगठन पीएलएफआई ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को लेकर पत्र जारी किया, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की खबरें, नक्सली संगठन पीएलएफआई की खबरें
पीएलएफआई की ओर से जारी लेटर
क्या है पूरा मामला
कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को लेकर पीएलएफआई ने बयान जारी किया है. बयान जारी करते हुए संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को चोर-डाकू बताया है और कहा है कि सुजीत सिन्हा जैसे लोग पीएलएफआई संगठन के नाम का सहारा लेकर अपने आप को बचाना चाहते हैं. संगठन के पास अपना फौज सैनिक की कोई कमी नहीं और ना ही गोली बारूद की कोई कमी है. लेकिन सुजीत सिन्हा पीएलएफआई के साथ अपने आप को जोड़कर गलत फायदा उठाना चाहता है. सुजीत सिन्हा का संगठन से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- होटल अलकोर मामले में ईडी ने दर्ज की FIR, होटल संचालक समेत 5 लोगों को बनाया आरोपी


रीजनल कमेटी सदस्य तिलेश्वर गोप ने जारी किया पत्र
यह बयान पीएलएफआई के रीजनल कमेटी सदस्य तिलकेश्वर गोप की ओर से जारी किया गया है. हालांकि, पीएलएफआई संगठन का पिछले कुछ दिनों से लगातार गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के साथ नाम जुड़ता रहा है. हाल में पकड़े गए पीएलएफआई उग्रवादियों ने पूछताछ में इससे संबंधित खुलासे भी किए हैं. इस वजह से पुलिस की ओर से भी कई बार दावा किया गया है कि पीएलएफआई संगठन से सुजीत सिन्हा प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें- प्राचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप: राजनीतिक और सामाजिक संगठन हुए मुखर


रिमांड खत्म होने पर भेजा गया जेल
दूसरी तरफ गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जमशेदपुर के घाघीडीह जेल भेज दिया गया है. गैंगस्टर को रांची के दिवंगत बिल्डर अभय सिंह के खिलाफ साजिश रचने वाले मामले में पूछताछ के लिए रांची लाया गया था.

रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और नक्सली संगठन पीएलएफआई के संबंधों को लेकर नक्सली संगठन ने एक पत्र जारी कर मामले में अपनी सफाई दी है. पत्र के माध्यम से नक्सली संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह से किसी भी तरह के संबंध होने से साफ-साफ इनकार किया है.

Naxalite organization PLFI issues letter to gangster Sujit Sinha, news of gangster Sujit Sinha, news of Naxalite organization PLFI, नक्सली संगठन पीएलएफआई ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को लेकर पत्र जारी किया, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की खबरें, नक्सली संगठन पीएलएफआई की खबरें
पीएलएफआई की ओर से जारी लेटर
क्या है पूरा मामला
कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को लेकर पीएलएफआई ने बयान जारी किया है. बयान जारी करते हुए संगठन ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को चोर-डाकू बताया है और कहा है कि सुजीत सिन्हा जैसे लोग पीएलएफआई संगठन के नाम का सहारा लेकर अपने आप को बचाना चाहते हैं. संगठन के पास अपना फौज सैनिक की कोई कमी नहीं और ना ही गोली बारूद की कोई कमी है. लेकिन सुजीत सिन्हा पीएलएफआई के साथ अपने आप को जोड़कर गलत फायदा उठाना चाहता है. सुजीत सिन्हा का संगठन से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- होटल अलकोर मामले में ईडी ने दर्ज की FIR, होटल संचालक समेत 5 लोगों को बनाया आरोपी


रीजनल कमेटी सदस्य तिलेश्वर गोप ने जारी किया पत्र
यह बयान पीएलएफआई के रीजनल कमेटी सदस्य तिलकेश्वर गोप की ओर से जारी किया गया है. हालांकि, पीएलएफआई संगठन का पिछले कुछ दिनों से लगातार गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के साथ नाम जुड़ता रहा है. हाल में पकड़े गए पीएलएफआई उग्रवादियों ने पूछताछ में इससे संबंधित खुलासे भी किए हैं. इस वजह से पुलिस की ओर से भी कई बार दावा किया गया है कि पीएलएफआई संगठन से सुजीत सिन्हा प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें- प्राचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप: राजनीतिक और सामाजिक संगठन हुए मुखर


रिमांड खत्म होने पर भेजा गया जेल
दूसरी तरफ गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जमशेदपुर के घाघीडीह जेल भेज दिया गया है. गैंगस्टर को रांची के दिवंगत बिल्डर अभय सिंह के खिलाफ साजिश रचने वाले मामले में पूछताछ के लिए रांची लाया गया था.

Last Updated : Sep 16, 2020, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.