रांची: झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा भवन में झारखंड विधानसभा की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदि मौजूद रहे. इस मौके पर राज्य के कुल 33 लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें राज्य के 5 मेधावी छात्र, देश के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले राज्य के शहीद, कोरोना में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और राज्य के उत्कृष्ट विधायक नलिन सोरेन शामिल रहे.
विधायक नलिन सोरेन सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर चल रही परंपरा के अनुसार इस बार भी उत्कृष्ट विधायक के तौर पर शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन को सम्मानित किया गया. विधायक नलिन सोरेन को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र, शॉल और 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित होने के बाद विधायक नलिन सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता की आवाज को और मजबूती के साथ सदन में उठाएंगे. इसके साथ ही विकास के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे. इसके अलावा इस मौके पर शिशिर कुमार झा, सुमेन कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण मचुआ, मनोज कुमार और हेलिना कोनडोलना को विधनसभा के उत्कृष्टकर्मी के रूप में सम्मानित किया गया.
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
वहीं, विधानसभा के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित करने का काम किया गया. जिसमें साहिबगंज के रहने वाले मनीष कुमार कटियार को मैट्रिक टॉपर होने के नाते सम्मानित किया गया. वहीं, इंटरमीडिएट में साइंस टॉपर गिरिडीह के रहने वाले अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा वाणिज्य की टॉपर लोहरदगा की रहने वाली रूपा कुमारी और रांची के रहने वाले शुभम कुमार को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही जमशेदपुर की रहने वाली नंदिता हरिपाल को भी स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया.
शहीद जवानों के परिजन भी सम्मानित
इसके अलावा देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले राज्य के शहीद जवानों को भी याद किया गया और उनके परिजनों को बुलाकर सम्मानित करने का काम किया गया. इसमें शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला, इसरार खान, शहीद गोवर्धन पासवान शहीद युधिष्ठिर मलवा, धनेश्वर महतो अखिलेश राम के परिजन शामिल रहे. इसके अलावा 25 अन्य जवानों को भी राज्य सरकार ने उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया.
स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित
वहीं कोरोना काल में विशिष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को भी स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया. जिसमें रांची के सिविल सर्जन डॉ. वीबी प्रसाद, रिम्स में सीनियर नर्स के रूप में कार्यरत रामरेखा कुमारी और अखिलेश सिन्हा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया.
राज्यपाल ने किया संबोधित
इस मौके पर राज्यपाल ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सालों से विधानसभा स्थापना दिवस का कार्यक्रम परंपरागत रूप से चल रहा है. जरूरत है झारखंड के लोगों को भी राज्य के सबसे बड़े पंचायत के लिए मुखर होने का, ताकि आने वाले समय में राज्य के सबसे बड़े पंचायत यानी विधानसभा में चुने गए विधायक अपनी जनता की बातों को सदन के पटल पर रख सकें.
ये भी पढ़े- कोल इंडिया के अध्यक्ष का सीसीएल दौरा, कार्य निष्पादन को लेकर की समीक्षा बैठक
सीएम ने किया संबोधित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को बेहतर बनाने के लिए कानून व्यवस्था लागू करने से ज्यादा जरूरी है. लोगों को खुद में अनुशासित रहने की तभी एक बेहतर प्रदेश की परिकल्पना की जा सकती है. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड आज गरीब प्रदेशों में शुमार है लेकिन यहां की जनता और सरकार मिलकर झारखंड को आगे ले जाने का काम करेगी.