ETV Bharat / city

छठ घाट पर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी दिखाई आस्था, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश - रांची में महापर्व छठ का समापन

रांची में महापर्व छठ का समापन उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ हो गया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी आस्था दिखाई. बता दें कि हर साल मुस्लिम समाज के लोग इसी तरह छठ महापर्व पर भगवान भास्कर अर्घ्य देने पहुंचते हैं.

Muslim community worshipped at Chhat Ghat
छठ घाट
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 12:20 PM IST

रांची: आस्था के महापर्व छठ में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. छठ पूजा में पूजा करने आई छठ व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं बल्कि मुसलमान समाज के लोगों ने भी आस्था दिखाई. राजधानी के बड़ा तालाब सहित विभिन्न छठ घाटों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपनी आस्था दिखाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया.

देखें पूरी खबर

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देते हुए छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंची नुसरत प्रवीण ने बताया कि यह पर्व जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर है और इसके प्रति श्रद्धा मुसलमान समाज के भी कई परिवारों में देखी जाती है. इसलिए वे लोग पूरे परिवार के साथ हर वर्ष छठ पूजा में अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: सूर्य मंदिर से उदीयमान भास्कर को अर्घ्य, चार दिवसीय महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न

उन्होंने बताया कि जितने उत्साह से वे ईद, रमजान और बकरीद मनाते हैं, उतने ही उत्साह से ही छठ पूजा में भी उनका पूरा परिवार अपनी आस्था दिखाता है. सिर्फ नुसरत प्रवीण ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज की कई महिलाएं और पुरुष भी छठ घाट पर अपनी आस्था दिखाते हुए नजर आए जो कि निश्चित रूप से पूरे समाज और भारतवर्ष के लिए एक मिसाल है.

रांची: आस्था के महापर्व छठ में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला. छठ पूजा में पूजा करने आई छठ व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं बल्कि मुसलमान समाज के लोगों ने भी आस्था दिखाई. राजधानी के बड़ा तालाब सहित विभिन्न छठ घाटों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी अपनी आस्था दिखाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया.

देखें पूरी खबर

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देते हुए छठ घाट पर अर्घ्य देने पहुंची नुसरत प्रवीण ने बताया कि यह पर्व जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर है और इसके प्रति श्रद्धा मुसलमान समाज के भी कई परिवारों में देखी जाती है. इसलिए वे लोग पूरे परिवार के साथ हर वर्ष छठ पूजा में अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: सूर्य मंदिर से उदीयमान भास्कर को अर्घ्य, चार दिवसीय महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न

उन्होंने बताया कि जितने उत्साह से वे ईद, रमजान और बकरीद मनाते हैं, उतने ही उत्साह से ही छठ पूजा में भी उनका पूरा परिवार अपनी आस्था दिखाता है. सिर्फ नुसरत प्रवीण ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज की कई महिलाएं और पुरुष भी छठ घाट पर अपनी आस्था दिखाते हुए नजर आए जो कि निश्चित रूप से पूरे समाज और भारतवर्ष के लिए एक मिसाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.