ETV Bharat / city

झारखंड के मुर्तजा शेख को चेन्नई पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, महिला से चेन स्नैचिंग का था आरोप - चेन्नई पुलिस

चेन्नई पुलिस ने झारखंड के रहने वाले मुर्तजा शेख को एक एनकाउंटर में मार गिराया है. मुर्तजा पर एक महिला से छेन स्नैचिंग का आरोप है. पुलिस ने उसके एक दोस्त नदीम को भी गिरफ्तार किया है. नदीम भी झारखंड का ही रहने वाला है.

Murtaza Sheikh of Jharkhand was killed in an encounter
Murtaza Sheikh of Jharkhand was killed in an encounter
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:20 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस ने झारखंड के एक व्यक्ति मुर्तजा शेख को एनकाउंटर में मार गिराया है. कहा जा रहा है कि आरोपी अपने एक दोस्त के साथ मिलकर चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरम्पुदुर टोल प्लाजा पर एक महिला और सफाई कर्मचारी से सोने की चेन छीन ली थी. जिसके बाद पुलिस एक सर्च अभियान चलाया जिसमें मुठभेड़ हुई और मुर्जता शेख मारा गया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें झारखंड के रहने वाले मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने उसके साथी नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम भी झारखंड का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, झारखंड के रहने वाले मुर्तजा और नादीम हथियार के दम पर चेन स्नैचिंग करते थे. पता मांगने की आड़ में दोनों ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक सफाई कर्मचारी इंदिरानी को रास्ते में रोका और उसकी छह सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोगों ने दोनों का पीछा किया लेकिन उन्होंने लोगों पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, कुछ देर के लिए सुरक्षाकर्मियों की थमी सांसे

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई दोनों की तलाश के लिए विशेष टीम को लगाया गया. हालांकि अंधेरा होने के बाद सर्च अभियान रोक दिया गया. सुबह होते ही एक बार फिर दोनों की तलाश की जाने लगी. मंगलवार सुबह एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस के डर से दोनों को चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंपुदुर के पास छिपे हुए थे. उनके तलाश के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी. पुलिस को जैसे ही उसके छिपे होने के जगह के बारे में पता चला वे वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें मुर्तजा शेख की मौत हो गई.

पुलिस ने मृतक के पास से एक पिस्तौल, दो चाकू और गहने बरामद किए गए हैं. वहीं, नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है और उससे एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि ये दोनों हाल ही में श्रीपेरम्पुदुर के पास ओरगदम में सरकारी TASMAC शराब की दुकान के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने में शामिल हो सकते हैं.

चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस ने झारखंड के एक व्यक्ति मुर्तजा शेख को एनकाउंटर में मार गिराया है. कहा जा रहा है कि आरोपी अपने एक दोस्त के साथ मिलकर चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर श्रीपेरम्पुदुर टोल प्लाजा पर एक महिला और सफाई कर्मचारी से सोने की चेन छीन ली थी. जिसके बाद पुलिस एक सर्च अभियान चलाया जिसमें मुठभेड़ हुई और मुर्जता शेख मारा गया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें झारखंड के रहने वाले मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने उसके साथी नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम भी झारखंड का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, झारखंड के रहने वाले मुर्तजा और नादीम हथियार के दम पर चेन स्नैचिंग करते थे. पता मांगने की आड़ में दोनों ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक सफाई कर्मचारी इंदिरानी को रास्ते में रोका और उसकी छह सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोगों ने दोनों का पीछा किया लेकिन उन्होंने लोगों पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, कुछ देर के लिए सुरक्षाकर्मियों की थमी सांसे

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई दोनों की तलाश के लिए विशेष टीम को लगाया गया. हालांकि अंधेरा होने के बाद सर्च अभियान रोक दिया गया. सुबह होते ही एक बार फिर दोनों की तलाश की जाने लगी. मंगलवार सुबह एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस के डर से दोनों को चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंपुदुर के पास छिपे हुए थे. उनके तलाश के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी. पुलिस को जैसे ही उसके छिपे होने के जगह के बारे में पता चला वे वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें मुर्तजा शेख की मौत हो गई.

पुलिस ने मृतक के पास से एक पिस्तौल, दो चाकू और गहने बरामद किए गए हैं. वहीं, नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है और उससे एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि ये दोनों हाल ही में श्रीपेरम्पुदुर के पास ओरगदम में सरकारी TASMAC शराब की दुकान के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने में शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.