रांचीः रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बोडिया सरकारी स्कूल के सामने दिनदहाड़े अभिषेक सिंह नाम के युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई. गोली अभिषेक सिंह के सिर में लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद अभिषेक को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-MP: छोटे भाई की पत्नी की हत्या का मामला, कांग्रेस MLA बैजनाथ कुशवाह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
छड़ गिराने को लेकर हुआ था विवाद
अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अभिषेक सिंह का छोटू सिंह नाम के एक व्यक्ति से छड़ लोड-अनलोड करने को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को यह मामला मारपीट तक पहुंच गया और इसी विवाद में बताया जा रहा है कि छोटू सिंह ने अभिषेक को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
जांच में जुटी है पुलिस
कांके थाना प्रभारी नीरज ने घटना के संबंध में बताया कि बोडिया सरकारी स्कूल के सामने गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई और अपनी देखरेख में उसका रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज कराना शुरू कराया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.