रांची: नगर निगम के पदाधिकारियों को हाईकोर्ट ने बड़ा तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फटकार लगाई है. इसके बाद निगम और जिला प्रशासन की टीम ने बड़ा तालाब पहुंच कर अतिक्रमण का जायजा लिया है.
जानकारी के अनुसार, जल स्रोतों और उसके आसपास किए गए अतिक्रमण को लेकर जनहित याचिका के मामले पर कोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम के पदाधिकारी बड़ा तालाब के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए गंभीर हुए हैं. इसके तहत नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने बड़ा तालाब और आसपास के इलाकों के अतिक्रमण का निरीक्षण भी किया है. इस दौरान नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि बड़ा तालाब के आसपास कहां-कहां अतिक्रमण हुआ है इसकी जांच के लिए मापी की जाएगी और 6 अमीन इसकी मापी कर प्रत्येक दिन सदर सीओ को जानकारी देंगे. इसके अलावा नालियों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि नापी के बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक जाने वाले पुल से पहले ओपन स्पेस में ओपन जिम बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
इससे पहले कई बार रांची सांसद संजय सेठ ने बड़ा तालाब का निरीक्षण कर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम को विशेष रूप से निर्देश दिए थे. लेकिन फिर भी उनके निर्देशों पर पदाधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई. अब हाईकोर्ट की फटकार के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम हरकत में आई है और एक बार फिर बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए प्रयास शुरू किए जा रहे हैं.
वहीं, नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इसे लेकर मेन रोड हनुमान मंदिर के पास शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई ठेलों को भी जब्त किए गए. जिसे लेकर दुकानदारों ने विरोध कर कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया. हालांकि, डेली मार्केट थाना के हस्तक्षेप के बाद दुकानदारों को वहां से हटाया गया और अतिक्रमण हटाओ अभियान सुचारू रूप से चला.