ETV Bharat / city

रांची: लगभग 1 साल बाद फिर से खुले मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल, बड़ी संख्या में युवा पहुंचे - झारखंड में सिनेमा हॉल

एक मार्च से सिनेमा हॉल खुलने के बाद शहर के मल्टीप्लेक्स में आए युवाओं के बीच खुशी का माहौल रहा. अरसे बाद सिनेमा हाल खुलने से पहले दिन ही बड़ी संख्या में युवा मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आए. सिनेमा देखने पहुंचे युवा गगन और कुंदन ने बताया कि सरकार का यह सबसे बढ़िया फैसला है क्योंकि सिनेमा लोगों के मनोरंजन का साधन है.

Multiplex and cinema hall open in Jharkhand
मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 7:07 PM IST

रांची: अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद धीरे-धीरे सभी सार्वजनिक स्थानों को खोला जा रहा है. इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश पर एक मार्च से झारखंड में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के साथ ही स्कूल-कॉलेज कोचिंग और पार्क भी खोल दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- चतराः फायरिंग में जख्मी युवक की मौत, शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

युवाओं ने जताई खुशी
सिनेमा हॉल खोलने का आदेश जारी होते ही युवा वर्ग के लोग मनोरंजन के लिए सोमवार को मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आए. सिनेमा देखने पहुंचे युवा गगन और कुंदन ने बताया कि सरकार का यह सबसे बढ़िया फैसला है क्योंकि सिनेमा लोगों के मनोरंजन का साधन है. लोग मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल में अपने परिवार के साथ आनंद लेने से पिछले एक साल से वंचित थे, लेकिन अब मल्टीप्लेक्स खुलने के बाद लोग इस आनंद का लुत्फ उठा सकेंगे.

वहीं, सुजाता सिनेमा हॉल के मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिनेमा हॉल को खोल दिया है. सिनेमा देखने आने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य होगा. सिनेमा हॉल में सेनेटाइजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि संक्रमण न बढ़ सके.

इन नियमों का रखना होगा ख्याल

  • मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में सीट की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही बैठाया जाएगा.
  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए टिकट की बुकिंग के दौरान मल्टीप्लेक्स संचालकों की ओर से मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य होगा.
  • जो भी दर्शक सिनेमा हॉल में पहुंचेंगे उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना आवश्यक होगा.
  • दर्शकों के सिनेमा हॉल में घुसने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • विंडो बुकिंग को ज्यादा तरजीह नहीं दी जाएगी.
  • ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग कराने के निर्देश.

रांची: अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद धीरे-धीरे सभी सार्वजनिक स्थानों को खोला जा रहा है. इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश पर एक मार्च से झारखंड में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के साथ ही स्कूल-कॉलेज कोचिंग और पार्क भी खोल दिए गए हैं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- चतराः फायरिंग में जख्मी युवक की मौत, शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

युवाओं ने जताई खुशी
सिनेमा हॉल खोलने का आदेश जारी होते ही युवा वर्ग के लोग मनोरंजन के लिए सोमवार को मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आए. सिनेमा देखने पहुंचे युवा गगन और कुंदन ने बताया कि सरकार का यह सबसे बढ़िया फैसला है क्योंकि सिनेमा लोगों के मनोरंजन का साधन है. लोग मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल में अपने परिवार के साथ आनंद लेने से पिछले एक साल से वंचित थे, लेकिन अब मल्टीप्लेक्स खुलने के बाद लोग इस आनंद का लुत्फ उठा सकेंगे.

वहीं, सुजाता सिनेमा हॉल के मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिनेमा हॉल को खोल दिया है. सिनेमा देखने आने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य होगा. सिनेमा हॉल में सेनेटाइजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि संक्रमण न बढ़ सके.

इन नियमों का रखना होगा ख्याल

  • मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में सीट की कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही बैठाया जाएगा.
  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए टिकट की बुकिंग के दौरान मल्टीप्लेक्स संचालकों की ओर से मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य होगा.
  • जो भी दर्शक सिनेमा हॉल में पहुंचेंगे उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना आवश्यक होगा.
  • दर्शकों के सिनेमा हॉल में घुसने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • विंडो बुकिंग को ज्यादा तरजीह नहीं दी जाएगी.
  • ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग कराने के निर्देश.
Last Updated : Mar 1, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.