बेंगलुरु: बिदरहल्ली के कड़ा अग्रहारा में एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी (MS Dhoni Cricket Academy) शुरू हो चुका है. गेमप्ले और अरका स्पोर्ट्स के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्रिकेट अकादमी में रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 7 नवंबर से ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार धोनी को कृषि फार्म हाउस का करेगी ऑफर, माही की आर्गेनिक खेती की सरकार भी कायल
एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी के संरक्षक और भारत के पूर्व कप्तान धोनी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "मैं एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी को लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हूं. इसका उद्देश्य आपके कौशल को तेज करने के लिए सर्वोत्तम तकनीकों और प्रौद्योगिकी की मदद से 360 डिग्री प्रशिक्षण दृष्टिकोण प्रदान करना है. हम योग्य कोच और फिटनेस विशेषज्ञ लाएंगे. अभी पंजीकरण करें और मेरी अकादमी का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहें. यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है... खेल के मानसिक और शारीरिक कौशल सीखने के लिए, एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी में हमसे जुड़ें. "
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को कुछ बेहतरीन सलाह दी और कहा कि प्रक्रिया पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. धोनी ने कहा कि "मेरा एकमात्र सुझाव या सलाह यह होगी कि प्रक्रिया परिणाम से अधिक महत्वपूर्ण है. परिणाम प्रक्रिया का उप-उत्पाद है. लेकिन आज की दुनिया में, हम परिणाम पर इतना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम प्रक्रिया से दूर हो जाते हैं. इसलिए, प्रक्रिया का ध्यान रखें, सभी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और आखिरकार, आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा."
ये भी पढ़ें-धोनी के डेयरी में रोजाना 500 लीटर होता है दूध का उत्पादन, जानिए कितने में बेचते हैं एक लीटर दूध
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेमप्ले के मालिक दीपक एस भटनागर ने कहा कि ये केवल गेमप्ले नहीं बल्कि बेंगलुरु के सभी नवोदित क्रिकेटरों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. बेंगलुरु में एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के साथ, बच्चों के पास उनके सपनों को साकार करने के लिए बेहतरीन बुनियादी ढांचा और विश्व स्तरीय कोचिंग सुविधाएं होंगी. अरका स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक मिहिर दिवाकर ने कहा कि 6 से 19 साल की आयु के लड़के और लड़कियां अपना नामांकन करा सकते हैं. अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य दिवाकर ने कहा कि वंचित बच्चों को एमएसडीसीए में मुफ्त प्रशिक्षण के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी.