रांची: भाजपा रांची जिला ग्रामीण की ओर से कांके मंडल के सुकुरहुट्टू गांव, आइटीबीपी कैंप के पास मंडल अध्यक्ष थानों मुंडा के नेतृत्व में 170 फलदार वृक्ष लगाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा वृक्षारोपण धरती का श्रृंगार का रूप है. वृक्षारोपण से बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से भी छुटकारा पाया जा सकता है. पेड़ लगाने से जल संचय के साथ बारिश भी नियमित रूप से होता है.
विशिष्ट अतिथि के रुप में आए कांके के विधायक समरी लाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक फलदार और छायादार पौधा लगाकर वृक्षारोपण के माध्यम से आगामी 5 अगस्त 2020 को भव्य राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर सभी गांवों में घर-घर तक जाकर कम से कम पांच-पांच दिए जलाने का आग्रह करने के लिए कहा.
ये भी देखें- झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए एक और विधायक, आजसू एमएलए लंबोदर महतो निकले कोरोना पॉजिटिव
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के सांसद संजय सेठ, रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, कांके के विधायक समरी लाल, खिजरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, कांके के जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.