रांची: कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें भी लोगों से अपनी जगहों पर टिके रहने की अपील कर रही है लेकिन झारखंड के राजनेताओं के मामले में यह नियम कथित तौर पर दोहरा दिख रहा है. लॉकडाउन के बीच रांची संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद संजय सेठ अपने परिवार के साथ घर लौट आए हैं. दरअसल, संजय सेठ पिछले दिनों दिल्ली में थे और बकायदा क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद वहां से लौटे हैं. इस बाबत जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि दिल्ली से रांची आने के लिए उन्होंने वहां के पुलिस कमिश्नर से इजाजत ली. उसके बाद सोमवार की देर रात रांची लौटे हैं.
दरअसल, झारखंड से दूसरे राज्यों में काम करने वाले 7 लाख से अधिक मजदूर जो अपने घरों को लौटना चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह नहीं आ पा रहे हैं. इसी बीच रांची के सांसद और बीजेपी के नेता संजय सेठ सोमवार की रात राजधानी रांची स्थित अपने आवास पर पहुंचे हैं. इतना ही नहीं मंगलवार की सुबह वह रांची के डिप्टी कमिश्नर राय महिमापत रे से मिले हैं और बकायदा उन्हें थर्मल स्केनर हैंड ओवर किया है.
सड़क मार्ग से पहुंचे रांची
संजय सेठ ने बताया कि वह सड़क मार्ग से रांची लौटे हैं. उनके अलावा धनबाद से सांसद और बीजेपी के नेता पीएन सिंह की भी धनबाद लौटने की सूचना है. दरअसल, लॉकडाउन के मद्देनजर फिलहाल न तो हवाई जहाज उड़ रहे हैं और न ट्रेनें चल रही हैं. ऐसे में रांची सांसद ने सड़क मार्ग से यह सफर लगभग 17 घंटे में तय किया.
ये भी पढ़ें- इमली और महुआ खाकर जिंदा है गुरुवारी, लॉकडाउन में नहीं मिला खाना
किसी भी राज्य में व्यक्ति के प्रवेश को लेकर है गाइडलाइन
हैरत की बात यह है कि लॉक डाउन के बाद राज्य में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को लेकर गाइडलाइन स्पष्ट है. ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि रांची एमपी के लिए किस तरह का गाइडलाइन फॉलो किया जाएगा. हेल्थ डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों का यकीन करें तो नियमानुसार पहले सांसद को होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रखना चाहिए लेकिन अब उनकी एक ट्रेवल हिस्ट्री जुड़ गई है. सांसद ने ईटीवी भारत को बताया कि वह दिल्ली से सुबह 6:00 बजे सड़क मार्ग से रांची लौटे हैं. दिल्ली से निकलने से पहले उन्होंने बाकायदा होम क्वॉरेंटाइन का नियम फॉलो किया है और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की इजाजत लेकर रांची लौटे हैं. ऐसे में कई राज्यों से होते हुए वहां पहुंचे हैं और उन राज्यों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी अधिक है.
पीएन सिंह होम क्वॉरेंटाइन
हालांकि, इस बाबत हेल्थ सेक्रेट्री नितिन मदन कुलकर्णी ने स्पष्ट कहा कि मामला रांची के डिप्टी कमिश्नर के हवाले हैं. उन्हें इस बाबत गाइडलाइन पहले से स्पष्ट हैं. सेठ के अलावा धनबाद के एमपी पीएन सिंह भी दिल्ली से वापस लौटे हैं लेकिन उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.