ETV Bharat / city

जैप और होमगार्ड के अभ्यर्थियों से मिले सांसद संजय सेठ, कहा- सरकार से मांगें सुवने का किया आग्रह - बीजेपी ने राज्य सराकर पर हमला बोला

रांची में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जैप और होमगार्ड के अभ्यर्थियों से सांसद संजय सेठ और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार चुनाव से पूर्व पहले साल 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. अब सरकार इनकी मांगों को सुने और उस पर विचार करे.

mp Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:39 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जैप और होमगार्ड के अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार चुनाव से पूर्व पहले साल 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. बेरोजगारों को 7 हजार भत्ता देने का ऐलान किया था, राज्य में खाली पड़े पद भरने का आश्वासन दिया था. लेकिन राज्य सरकार अपने वादे पूरा करने में असफल साबित हुई है.

mp Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार की मांग के लिए धरना प्रदर्शन यहां तक की लाठी भी खानी पड़ रही है. जो की दुर्भाग्यपूर्ण है, भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि राज्य सरकार इनकी मांगों को सहानुभुति पूर्वक सुनने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि भाजपा इन अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें- दुमका-बेरमो में होगी गठबंधन की जीत, अपना अस्तित्व खो चुकी है BJP: हेमंत सोरेन


वहीं इस दौरान उपस्थित रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि झूठे वादे करने वाली कांग्रेस-झामुमो का सच जनता के सामने आ चुका है. यह सरकार निकम्मी सरकार है, बेरोजगारों को रोजगार देने में असक्षम सरकार है. राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. युवा निराश हैं, रोजगार के आस में टकटकी लगाए बैठी है. लेकिन सरकार के पास बेरोजगारों को रोजगार देने का कोई मैप नहीं है.

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जैप और होमगार्ड के अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार चुनाव से पूर्व पहले साल 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. बेरोजगारों को 7 हजार भत्ता देने का ऐलान किया था, राज्य में खाली पड़े पद भरने का आश्वासन दिया था. लेकिन राज्य सरकार अपने वादे पूरा करने में असफल साबित हुई है.

mp Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार की मांग के लिए धरना प्रदर्शन यहां तक की लाठी भी खानी पड़ रही है. जो की दुर्भाग्यपूर्ण है, भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि राज्य सरकार इनकी मांगों को सहानुभुति पूर्वक सुनने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि भाजपा इन अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें- दुमका-बेरमो में होगी गठबंधन की जीत, अपना अस्तित्व खो चुकी है BJP: हेमंत सोरेन


वहीं इस दौरान उपस्थित रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि झूठे वादे करने वाली कांग्रेस-झामुमो का सच जनता के सामने आ चुका है. यह सरकार निकम्मी सरकार है, बेरोजगारों को रोजगार देने में असक्षम सरकार है. राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. युवा निराश हैं, रोजगार के आस में टकटकी लगाए बैठी है. लेकिन सरकार के पास बेरोजगारों को रोजगार देने का कोई मैप नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.