ETV Bharat / city

रेल परिचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, सांसद संजय सेठ ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार की शाम रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. उन्होंने ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है, मौके पर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ, परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.

sanjay-seth
निरिक्षण करते संजय सेठ
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:44 PM IST

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार की शाम रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. उन्होंने ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है, मौके पर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ, परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

रांची रेल मंडल की ओर से ट्रेनों के परिचालन को लेकर राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है, अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही रांची से खुलनेवाली कई क्षेत्रों के लिए ट्रेनें चलेंगी. रांची रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारतीय रेल पूरी तरीके से परिचालन के लिए तैयार है. जब तक राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं, दिल्ली से आकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. मौके पर पहुंचे रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने कहा कि हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं. राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही रेलवे बोर्ड भी रेल परिचालन को लेकर इजाजत दे देगी. उसके बाद रेलवे परिचालन को सामान्य किया जाएगा. पिछले एक सप्ताह से रांची रेल मंडल समेत रेलवे परिचालन को लेकर तमाम रेल मंडलों में तैयारियां की जा रही है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर रेलवे परिचालन को सामान्य करने को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी भी की जा रही है. रांची रेल मंडल में भी तैयार ही देखी जा सकती है.

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार की शाम रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. उन्होंने ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है, मौके पर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ, परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

रांची रेल मंडल की ओर से ट्रेनों के परिचालन को लेकर राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है, अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही रांची से खुलनेवाली कई क्षेत्रों के लिए ट्रेनें चलेंगी. रांची रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारतीय रेल पूरी तरीके से परिचालन के लिए तैयार है. जब तक राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं, दिल्ली से आकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. मौके पर पहुंचे रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने कहा कि हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं. राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही रेलवे बोर्ड भी रेल परिचालन को लेकर इजाजत दे देगी. उसके बाद रेलवे परिचालन को सामान्य किया जाएगा. पिछले एक सप्ताह से रांची रेल मंडल समेत रेलवे परिचालन को लेकर तमाम रेल मंडलों में तैयारियां की जा रही है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर रेलवे परिचालन को सामान्य करने को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी भी की जा रही है. रांची रेल मंडल में भी तैयार ही देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.