रांची: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने और श्रावणी मेले को लेकर कड़ा रूख अपनाया है. निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर देवघर के संदर्भ में झारखंड हाई कोर्ट के तीन जुलाई को जारी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा मंदिर खोलने और श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सांसद ने केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय, झारखंड के मुख्य सचिव, देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमेटी को प्रतिवादी बनाया है.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा में लोहरदगा के आयुष ने राज्य में पाया दूसरा स्थान, परिवार में खुशी
कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगा है श्रावणी मेला
दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देवनगरी देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी बैठक कर स्पष्ट कहा था कि इस बार कोरोना काल के कारण बाबाधाम में मेला नहीं लगाया जा रहा है.