रांची: 10 जून को रांची में हुए हिंसक घटना में शामिल लोगों का पोस्टर सड़क किनारे लगाने के मामले में एसएसपी को शो कॉज देने के फैसले का कांग्रेस ने बचाव किया है. सांसद गीता कोड़ा ने शो कॉज को सही बताया और कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. गीता कोड़ा ने कहा कि हिंसा के मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन उनकी पहचान सार्वजनिक स्थान पर लगाना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें:- गृह सचिव ने एसएसपी से पूछा- क्यों लगाए उपद्रवियों के पोस्टर, दो दिन में दें जवाब
राज्यपाल ने ठीक नहीं किया: ये बताए जाने पर राज्यपाल के आदेश पर आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए थे, गीता कोड़ा ने कहा कि राज्यपाल को भी ऐसे आदेश नहीं देने चाहिए थे. लोकतंत्र में ये काम झारखंड के मुख्यमंत्री को करना है. इसके साथ ही गीता कोड़ा ने पूरे मामले में सरकार के फैसले को सही ठहराया.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि 10 जून को रांची हिंसा में शामिल आरोपियों का पोस्टर राज्यपाल के आदेश के बाद सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए थे. जिसके बाद गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने 15 जून को रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को शो कॉज जारी करते हुए जवाब देने की मांग की थी. गृह सचिव ने इसे निजता के अधिकार का हनन मानते हुए एसएसपी से जवाब मांगा है.