ETV Bharat / city

झारखंड में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे कदम, विभिन्न संस्थानों के बीच एमओयू

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:21 AM IST

रांची में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस दौरान झारखंड के पांच नगर निकायों में वायु प्रदूषण पर शिकंजा कसने को लेकर एमओयू किया गया.

MoU done to tighten air pollution in jharkhand
एमओयू

रांची: भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में झारखंड के पांच नगर निकायों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

ये भी पढ़ें- 4.5 करोड़ का होटल बेचने के नाम पर 54 लाख की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच एमओयू

प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रांची नगर निगम और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू हुआ. धनबाद में आईएसएम धनबाद, धनबाद नगर निगम और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच एमओयू हुआ.

वायु प्रदूषण को लेकर होगा कार्य

इस एमओयू के तहत शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर कैसे कम हो, इस दिशा में कार्य होगा. वायु प्रदूषण पर रोक लगाने को लेकर तकनीकी सलाह बीआईटी मेसरा और आईएसएम धनबाद देंगे. वहीं इनकी सलाह पर योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन का जिम्मा संबंधित नगर निकाय का होगा और पूरी कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगरानी करेगा. इस कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से विभागीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ केंद्र सरकार के कई विभागों के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे.


सार्वजनिक परिवहन पर विशेष जोर
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यों से जुड़े मंत्रियों, सचिवों, महापौर, उपमहापौर और विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार शहरों में वायु प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. इसी क्रम में बीएस 6 वेहिकल लांच कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन पर विशेष जोर है. उन्होंने देशवासियों से अपील भी की है कि वो शहरों में अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन, ई रिक्शा और साइकिल का उपयोग करें.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में स्वच्छता पहले से बढ़ी है. नागरिकों को चाहिए कि वो घर से सेग्रिगेटेड कचरा ही यूएलबी के सफाईकर्मियों को सौंपें. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बायोमास का उपयोग जलावन के रूप में न हो.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्य रूप से रांची की महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी, रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजेश सिंह, उपनिदेशक सूडा रजनीश कुमार, बीआईटी मेसरा के कुल सचिव करनल सुखपाल सिंह, डॉ. टी भट्टाचार्या, डॉ. आर नरेश कुमार, डॉ. जावेद इकबाल सहित वन्य पर्यावरण विभाग झारखंड, नगर विकास और आवास विभाग झारखंड और बीआईटी मेसरा के कई पदाधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. ऑनलाइन सिस्टम से रांची के उपायुक्त छवि रंजन, धनबाद और जमशेदपुर के नगर निकायों के पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे.

रांची: भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में झारखंड के पांच नगर निकायों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

ये भी पढ़ें- 4.5 करोड़ का होटल बेचने के नाम पर 54 लाख की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच एमओयू

प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रांची नगर निगम और बीआईटी मेसरा के बीच एमओयू हुआ. धनबाद में आईएसएम धनबाद, धनबाद नगर निगम और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बीच एमओयू हुआ.

वायु प्रदूषण को लेकर होगा कार्य

इस एमओयू के तहत शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर कैसे कम हो, इस दिशा में कार्य होगा. वायु प्रदूषण पर रोक लगाने को लेकर तकनीकी सलाह बीआईटी मेसरा और आईएसएम धनबाद देंगे. वहीं इनकी सलाह पर योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन का जिम्मा संबंधित नगर निकाय का होगा और पूरी कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन पर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगरानी करेगा. इस कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से विभागीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ केंद्र सरकार के कई विभागों के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे.


सार्वजनिक परिवहन पर विशेष जोर
केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यों से जुड़े मंत्रियों, सचिवों, महापौर, उपमहापौर और विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार शहरों में वायु प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. इसी क्रम में बीएस 6 वेहिकल लांच कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन पर विशेष जोर है. उन्होंने देशवासियों से अपील भी की है कि वो शहरों में अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन, ई रिक्शा और साइकिल का उपयोग करें.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में स्वच्छता पहले से बढ़ी है. नागरिकों को चाहिए कि वो घर से सेग्रिगेटेड कचरा ही यूएलबी के सफाईकर्मियों को सौंपें. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बायोमास का उपयोग जलावन के रूप में न हो.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्य रूप से रांची की महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी, रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजेश सिंह, उपनिदेशक सूडा रजनीश कुमार, बीआईटी मेसरा के कुल सचिव करनल सुखपाल सिंह, डॉ. टी भट्टाचार्या, डॉ. आर नरेश कुमार, डॉ. जावेद इकबाल सहित वन्य पर्यावरण विभाग झारखंड, नगर विकास और आवास विभाग झारखंड और बीआईटी मेसरा के कई पदाधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. ऑनलाइन सिस्टम से रांची के उपायुक्त छवि रंजन, धनबाद और जमशेदपुर के नगर निकायों के पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.