रांची: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और कोविड अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची जिला प्रशासन ने राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के साथ एमओयू किया है. राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट ने अपनी पहल One More Breath के तहत जिला प्रशासन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया.इसके तहत जिला प्रशासन को चिकित्सा उपकरण मुहैया कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- रांची: 18-44 वर्ष के लोगों का 25 सेंटर्स पर होगा वैक्सीनेशन, जानिए अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर
एमओयू के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे चिकित्सा उपकरण
राउंड टेबल इंडिया के साथ जिला प्रशासन के एमओयू के माध्यम से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएं जाएंगे. इनमें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, नन ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेडसाइड टेबल, मल्टी पैरा मॉनिटर, बाइपैप हैं. इन चिकित्सा उपकरणों से सदर अस्पताल रांची और अनुमंडल अस्पताल बुंडू की आधारभूत संरचना बेहतर करने का कार्य किया जाएगा.
एमओयू के दौरान राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के मनप्रीत ने कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन के साथ बेहतर सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं. उपायुक्त छवि रंजन ने उम्मीद जताई है कि राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट बेहतर कार्य करेगा. सहयोग के लिए जिला प्रशासन 24x7 उपलब्ध है.