रांची: रविवार को नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में एक 10 साल के बच्चे की जान खेल-खेल में चली गई थी. इसके सदमे में बच्चे की मां ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. इस दूसरी घटना ने पूरे मोहल्ले को शोकाकुल कर दिया है. सूचना के बाद नामकुम पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में गई बच्चे की जान, चिड़िया फंसाने वाला फंदा गले में फंसा
लॉकडाउन के बाद से इन दिनों तनाव में आकर आत्महत्या की घटनाएं ज्यादातर देखने को मिल रही है. लेकिन यह एक अजीबो-गरीब हादसा माना जाएगा. रविवार को अनजाने में बच्चा फंदे से झूल गया तो सोमवार को उसकी मां ने भी उसी फंदे से झूल कर अपनी प्रण त्याग दी.
खेल-खेल में गई थी बच्चे की जान
नामकुम बस्ती का रहने वाला 10 साल का बॉबी कुमार हर दिन रस्सी का फंदा बनाकर चिड़िया फंसाने का खेल खेला करता था. रविवार को घर में किसी के नहीं होने के कारण बच्चा उस फंदे में खुद फंस गया और इस घटना में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई थी.