रांची: जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनकी टोली में सब्जी तोड़ने गई मां-बेटी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में मकान मालिकन मंजू कुजूर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
क्या है मामला
एयरपोर्ट थाना में जतरू राम की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप है कि मंजू कुजूर जान बूझकर अपने घर की दीवार में बिजली का नंगी तार लगाकर रखी था. आरोपी मंजू कुजूर एक स्कूल में शिक्षिका हैं और उनके पति कृष्णा कुजूर गुमला थाना में सिपाही के पद पर तैनात हैं. जतरू ने पुलिस को यह भी बताया कि सुबह दस बजे मंजू कुजूर ने उन्हें फोन किया था.
ये भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट में 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 5 लाख से ज्यादा के टर्नओवर पर देना होगा टैक्स
चहारदिवारी में लगा रखा था नंगी तार
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि आरोपी मंजू कुजूर ने मकान की चहारदिवारी में बिजली की नंगी तार लगायी थी. उस नंगी तार को मालकिन बिजली के खंभे में लगी कवर तार में जोड़ कर रखी थी. उसी नंगी तार की चपेट में आने से महेश्वरी और उसकी पुत्री की मौत हो गई.
मां-बेटी गई थी सब्जी तोड़ने
आर्थिक तंगी से जूझ रही जतरू राम की पत्नी महेश्वरी और उसकी नौ साल की पुत्री संगीता सोमवार की रात सब्जी तोड़ने के लिए घर से निकले थे. उनके घर में सिर्फ चावल ही बना था. महेश्वरी की बेटी सब्जी खाने की जिद कर रही थी. महेश्वरी टोनकी टोली स्थित मंजू कुजूर की बाड़ी से सब्जी तोड़ने के लिए गई. जैसे ही सब्जी तोड़कर दिवार फांदने लगी उसी क्रम में बिजली की नंगी तार से वह सट गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.