रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, तो दूसरी ओर टीकाकरण की रफ्तार कम हो गयी है. इन दिनों औसतन 15 से 18 हजार लोगों को ही कोरोना का टीका प्रतिदिन दिया जा रहा है. केंद्र से राज्य को मिले कोरोना वैक्सीन के बफर स्टॉक में से 34 लाख 76 हजार के करीब वैसे वैक्सीन हैं जो अगले 06 महीने यानी दिसम्बर 2022 तक एक्सपायर होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand corona updates: झारखंड में कोरोना के मामलों में इजाफा, मंगलवार को मिले 18 नए संक्रमित
किस महीने में कितना डोज कोरोना वैक्सीन होने वाला है एक्सपायर
एक्सपायर हो रहे डोज की जानकारी अगले छह महीने में बड़ी संख्या में एक्सपायर होने वाले वैक्सीन के डोज को लेकर विभाग खासा चिंतित है. सितंबर,अक्टूबर और नवंबर महीने में कई तरह के त्योहार होते हैं. त्योहारी सीजन में ऐसे ही वैक्सीनेशन काफी कम हो जाता है. ऐसे में अगर वर्तमान रफ्तार से भी टीकाकरण होता रहा तो करीब दो लाख डोज वैक्सीन का एक्सपायर हो जाने का खतरा है. त्योहार के दौरान अगर टीकाकरण की रफ्तार घटी तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.अब क्या करेगा स्वास्थ्य महकमा: वर्तमान समय में कम हो रहे कोरोना टीकाकरण और बड़ी संख्या में वैक्सीन के एक्सपायर हो जाने के खतरे को स्वास्थ्य महकमे ने गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि अब हर घर दस्तक अभियान-2.0 शुरू करने की योजना बनाई जा रही है ताकि अगले छह महीने में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कम से कम डेढ़ से दोगुनी की जा सके.
राज्य में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं लिया है वैक्सीन का दूसरा डोज: राज्य में एक ओर जहां बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन के एक्सपायर हो जाने का खतरा है, वहीं राज्य में एक बड़ी आबादी (50 लाख से अधिक) ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव का दूसरा डोज नहीं लिया है. यानी कोरोना के खिलाफ उनका सुरक्षा कवच काफी कमजोर है, अब स्वास्थ्य विभाग इन 50 लाख से अधिक लोगों को टारगेट कर टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रहा है, ताकि टीकाकरण भी बढ़े और वैक्सीन भी एक्सपायर न हो.