रांची: झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है, राज्य में हर दिन 150 से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. 24 में से 21 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. जुलाई महीने में ही पांच लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गयी है. इन सबके बीच राज्य में 54 लाख 13 हजार से अधिक की आबादी ऐसी है जिन्होंने अभी तक कोरोना का दूसरा डोज ही नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना से दो की मौत, 16 जुलाई को मिले 190 नये मरीज
झारखंड में 18 प्लस वाले उम्र समूह के 02 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से 01 करोड़ 56 लाख 46 हजार 558 लोगों ने ही वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है, जबकि 54 लाख 13 हजार 525 लोग ऐसे हैं जिन्होंने समय हो जाने के बावजूद वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. इसी तरह 15 से 17 वर्ष उम्र समूह वाले लोगों में 15 लाख 02 हजार 766 लोगों ने दूसरा डोज और 09 लाख 07 हजार 499 लोगों ने पहला डोज ही नहीं लिया है. 12 से 14 वर्ष समूह वाले 15 लाख 94 हजार बच्चों में 07 लाख 913 ने पहला और 12 लाख 09 हजार 126 बच्चों ने दूसरा डोज नहीं लिया है.
15 जुलाई से राज्य में 18 प्लस उम्र समूह वाले लोगों को बूस्टर डोज फ्री किए जाने के बाद कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें उन लोगों की संख्या नहीं के बराबर है जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लिया है. राज्य में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य महकमा हर घर दस्तक अभियान चला रहा है, बावजूद इसके राज्य में 54 लाख से अधिक की आबादी ने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है जबकि राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.