ETV Bharat / city

झारखंड के सरकारी स्कूलों के 37 लाख से अधिक बच्चों को मिलेंगे निशुल्क पोशाक, 225 करोड़ रुपए होंगे खर्च - निशुल्क यूनिफॉर्म

झारखंड के सरकारी स्कूलों के 37 लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म दी जाएगी. इसके लिए सरकार 225 करोड़ रुपए खर्च करेगी. राज्य के सभी जिलों को राशि धीरे-धीरे भेजी जा रही है. इस नए सत्र में बच्चों के बैंक खाते में भी राशि ट्रांसफर की जा रही है.

Jharkhand government schools
Jharkhand government schools
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:00 PM IST

रांची: कोरोना के मामले कम होने के बाद अब झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुका है. शैक्षणिक सत्र में तमाम सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को राज्य सरकार निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराती है. इसी कड़ी में इस शैक्षणिक सत्र में 37, 54, 162 विद्यार्थियों को पोशाक दी जाएगी. इस पर लगभग 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें: दम तोड़ती महंगाई में 600 रुपये में कहां मिलेंगे बच्चों के लिए दो सेट यूनिफॉर्म! सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी


सरकारी स्कूलों के बच्चों को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क पुस्तकों के साथ-साथ स्कूल ड्रेस भी दी जाती है. इस नए शैक्षणिक सत्र में भी कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को दो सेट पोशाक एक स्वेटर और जूता मोजा के लिए 600 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पोशाक के लिए 400 रुपये स्वेटर के लिए 200 और जूता मोजा के लिए 160 रुपये दिए जाएंगे. इस नए सत्र के लिए पोशाक को लेकर बजट भी तैयार है.

बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे. विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए भारत सरकार की ओर से 60 फीसदी राशी दी जाती है. वहीं राज्य सरकार 40 फीसदी राशी का खर्च वहन करती है. राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए यह योजना है. जबकि अन्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शत प्रतिशत स्कूल यूनिफॉर्म की राशि राज्य सरकार देती है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न जिलों को राशि धीरे-धीरे भेजी जा रही है. इस नए सत्र में बच्चों के बैंक खाते में भी राशि ट्रांसफर की जा रही है. वहीं, जो अभिभावक स्वयंसेवी समूह महिला मंडल सखी मंडल द्वारा तैयार पोशाक को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्हें इन्हीं संस्थाओं की ओर से पोशाक मुहैया करवाई जा रही है. जिन अभिभावकों का बैंक खाता नहीं है उनके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में राशी भेजी जाएगी.

रांची: कोरोना के मामले कम होने के बाद अब झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुका है. शैक्षणिक सत्र में तमाम सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को राज्य सरकार निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराती है. इसी कड़ी में इस शैक्षणिक सत्र में 37, 54, 162 विद्यार्थियों को पोशाक दी जाएगी. इस पर लगभग 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

ये भी पढ़ें: दम तोड़ती महंगाई में 600 रुपये में कहां मिलेंगे बच्चों के लिए दो सेट यूनिफॉर्म! सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की बढ़ी परेशानी


सरकारी स्कूलों के बच्चों को राज्य सरकार की ओर से निशुल्क पुस्तकों के साथ-साथ स्कूल ड्रेस भी दी जाती है. इस नए शैक्षणिक सत्र में भी कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को दो सेट पोशाक एक स्वेटर और जूता मोजा के लिए 600 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पोशाक के लिए 400 रुपये स्वेटर के लिए 200 और जूता मोजा के लिए 160 रुपये दिए जाएंगे. इस नए सत्र के लिए पोशाक को लेकर बजट भी तैयार है.

बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे. विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए भारत सरकार की ओर से 60 फीसदी राशी दी जाती है. वहीं राज्य सरकार 40 फीसदी राशी का खर्च वहन करती है. राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए यह योजना है. जबकि अन्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शत प्रतिशत स्कूल यूनिफॉर्म की राशि राज्य सरकार देती है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न जिलों को राशि धीरे-धीरे भेजी जा रही है. इस नए सत्र में बच्चों के बैंक खाते में भी राशि ट्रांसफर की जा रही है. वहीं, जो अभिभावक स्वयंसेवी समूह महिला मंडल सखी मंडल द्वारा तैयार पोशाक को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्हें इन्हीं संस्थाओं की ओर से पोशाक मुहैया करवाई जा रही है. जिन अभिभावकों का बैंक खाता नहीं है उनके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में राशी भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.