रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2021 (Monsoon session 2021) के बीच राजधानी में गहमागहमी बढ़ी हुई है. विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन के बाद मंदिरों पर भाजपा नेताओं के तेवर अधिक तल्ख हो गए हैं और कोरोना के चलते आम लोगों के लिए प्रदेश भर में बंद मंदिरों को खोलने की मांग करने लगे हैं.
इस कड़ी में झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर खोलने की मांग को लेकर भाजपा विधायक नारायण दास, केदार हाजरा विधानसभा के मुख्य द्वार पर अनशन (MLA Narayan Das on fast to demand opening of Babadham temple) पर बैठ गए. हालांकि कुछ देर बाद सीएम के आश्वासन पर धरना खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम, हरमू से विधानसभा तक राजधानी पुलिस छावनी में तब्दील
दो वर्ष से मंदिर बंद
अनशन पर बैठे विधायक नारायण दास ने कहा कि जब तक मंदिर नहीं खुल जाएगा, उनका अनशन जारी रहेगा. विधायक ने कहा कि बाबा मंदिर ही देवघर के लोगों की आय का बड़ा स्रोत है. बड़ी संख्या में लोग यहां फूल-प्रसाद बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं. बाबा मंदिर के कारण ही जिले में कई आर्थिक गतिविधियां चलती हैं. लेकिन पिछले दो वर्षों से मंदिर बंद है, जिससे वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इसलिए भाजपा लगातार सरकार से मंदिर खुलवाने की मांग कर रही है.
विधायक प्रदीप पहुंचे मनाने
इधर, विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक प्रदीप यादव और अपर्णा सेनगुप्ता आमरण अनशन पर बैठे विधायक नारायण दास, केदार हाजरा अनशन तुड़वाने के लिए पहुंच गए. उन्होंने आश्वासन दिया कि बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर खुलवाने की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा. यह मंदिर आस्था से जुड़ा हुआ है और कई लोगों का इससे रोजगार जुड़ा हुआ है और विधायकों को सदन में ले गए.
सीएम के आश्वासन पर अनशन खत्म
इधर, विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर विधायक नारायण दास सदन में गए यहां उन्होंने मंदिर खुलवाने की बात रखी. इस पर सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मंदिर खोलने पर सहमति बन गई है. बहुत जल्द मंदिर खोल दिए जाएंगे. आपदा प्रबंधन की बैठक होने वाली है, कई मुद्दों पर बात होगी. उसमें मंदिर भी एक मुद्दा होगा. इस विधायक ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करता हूं.