रांची: झारखंड में मानसून आने के बाद लगातार बारिश देखी जा रही है. इसके बावजूद अब तक पूरे झारखंड में 6% कम ही बारिश हुई है. मौसम विभाग के उपनिदेशक अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को गोड्डा, दुमका और लोहरदगा में अत्यधिक बारिश हुई है. वहीं, उन्होंने बताया कि अगर अगले 5 दिनों की बात करें तो राज्य के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को राज्य के मध्य और दक्षिणी इलाकों के जिलों में बारिश होने की संभावना है. उसके बाद 6 और 7 जुलाई को उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देवघर, पाकुड़, गुमला, साहिबगंज और सरायकेला में सामान्य से कम बारिश हुई है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 4 दिनों में होने वाली बारिश निश्चित ही लोगों को राहत दिलाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें-लालू वार्ड के सुरक्षा की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी, सुरक्षा कर्मियों को किया दुरुस्त
हालांकि 4 जुलाई को दिन भर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, लेकिन देर शाम तापमान में कमी देखी गई है और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य का तापमान सामान्य देखा जा सकता है. बता दें कि शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस देखा गया.
वहीं, जमशेदपुर के लोगों को शनिवार को गर्मी की वजह से थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस देखा गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस देखा गया. डालटनगंज में भी दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.