रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत बुधवार को रांची 5 दिनों के प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होनी है. इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के झारखंड प्रांत कार्यवाहक राकेश लाल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार भागवत 23 फरवरी को रांची से वापस जाएंगे.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल ग्राउंड में संघ के कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण है और यह एक एकमात्र सार्वजनिक कार्यक्रम है. इस दौरान रांची महानगर की शाखा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. प्रांत कार्यवाह ने बताया कि इसके अलावा बाकी सारे कार्यक्रम इंडोर होंगे, जिनमें अलग-अलग विषयों को लेकर सरसंघचालक का मार्गदर्शन मिलेगा.
ये भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
उन्होंने कहा जिन विषयों पर चर्चा होनी है, उनमें गौ-संवर्धन, ग्रामविकास, कुटुंब प्रबोधन, धर्म जागरण समन्वय और पर्यावरण और जल संरक्षण शामिल है. उन्होंने कहा कि दरअसल साल में एक बार संघ के वरीय पदाधिकारियों का कार्यक्रम हर राज्य में होता है. पिछले कार्यक्रम में भैयाजी जोशी आए थे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में संघ की दृष्टि से बिहार के दक्षिण और उत्तर प्रांत के अलावा झारखंड प्रांत के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.