ETV Bharat / city

रांची में मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, इस नंबर पर करें कॉल

राजधानी रांची में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा. अब लोगों के घर तक पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जा सकेगा.

Mobile vaccination campaign started in ranchi
मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:14 AM IST

रांची: कोविड-19 से बचाव के लिए झारखंड सरकार के विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के जवाहर नगर क्लब परिसर से इसकी शुरुआत की है. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दो कोविड-19 सुरक्षा वाहनों को रवाना किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कार्मिक सचिव सहित कई का तबादला, जानिए किसे सौंपा गया कौन से विभाग?

विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा. अब लोगों के घर तक पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ यह शंखनाद है. स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत राज्य की कल्पना के लिए सरकार काम कर रही है. जैसे-जैसे राज्य सरकार को वैक्सीन प्राप्त हो रही है, तेज गति से टीकाकरण किया जा रहा है.

20 लोग होना आवश्यक
कोविड-19 सुरक्षा वाहनों की ओर से टीकाकरण का फायदा लेने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर कॉल करना होगा. मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर 20 लोग होना आवश्यक हैं. कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी. इसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

रांची में मोबाइल वैक्सीनेशन के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक और 18- 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था होगी. कोविड-19 सुरक्षा वाहनों से टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

रांची: कोविड-19 से बचाव के लिए झारखंड सरकार के विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के जवाहर नगर क्लब परिसर से इसकी शुरुआत की है. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दो कोविड-19 सुरक्षा वाहनों को रवाना किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कार्मिक सचिव सहित कई का तबादला, जानिए किसे सौंपा गया कौन से विभाग?

विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा. अब लोगों के घर तक पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ यह शंखनाद है. स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत राज्य की कल्पना के लिए सरकार काम कर रही है. जैसे-जैसे राज्य सरकार को वैक्सीन प्राप्त हो रही है, तेज गति से टीकाकरण किया जा रहा है.

20 लोग होना आवश्यक
कोविड-19 सुरक्षा वाहनों की ओर से टीकाकरण का फायदा लेने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर कॉल करना होगा. मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर 20 लोग होना आवश्यक हैं. कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी. इसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

रांची में मोबाइल वैक्सीनेशन के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक और 18- 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था होगी. कोविड-19 सुरक्षा वाहनों से टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.