रांची: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी जिला के लोकपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में मनरेगा आयुक्त ने कहा कि मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का सही तरीके से संचालन करने का निर्देश दिया. जिससे की योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिले. मौके पर विभाग द्वारा तैयार ombudsman App के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐप के जरिए लोकपाल अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ही शिकायतों दर्ज करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़े: झारखंड में बढ़ती महंगाई के बीच जानें फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ की कीमत
ऐप के जरिए ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज होने से समस्या का निपटारा समय पर हो सकेगा. वहीं ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों को जिले के सभी लोकपालों को त्वरित कारवाई करते हुए निष्पादित करने का निर्देश भी दिया गया. इससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी और भ्रष्टाचार के मामलों पर अंकुश लगेगा. बैठक में पंचायत के सभी दस्तावेजों को एकत्र कराने का आदेश जारी किया.