रांची:कोरोना वायरस की वजह से आई विपदा की इस घड़ी में कई ऐसे लोग हैं, जो लगातार गरीब और असहाय को सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक समरी लाल लगातार विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीबों की भूख मिटाने के लिए उनके बीच खाद्य सामग्री और खिचड़ी का वितरण कर रहे हैं.
गरीबों को उपलब्ध कराया भोजन
इस दौरान राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के बाहर मरीजों के परिजनों को विधायक समरी लाल ने भोजन कराया. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में जहां गरीबों को लॉकडाउन के दौरान भोजन की दिक्कत हो रही है, वहां उन्हें भोजन उपलब्ध कराया. रिम्स परिसर में जहां पर राज्य के विभिन्न जिलों से परिजन अपने मरीजों को इलाज कराने पहुंचे हुए हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण दुकान होटल बंद हैं.
ये भी पढ़ें- 'हाथ नई मिलाएब एखन जोहार कहब', गीत गाकर पद्मश्री मुकुंद नायक ने किया जागरुक
क्षेत्र में किसी भी गरीब-असहाय को भूखे सोने नहीं देंगे
विधायक समरी लाल ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब असहाय को भूखे नहीं सोने देंगे. हर जरूरतमंद को भोजन मुहैया कराया जाएगा और इसके साथ ही जनता से अपील किया कि वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए लोगों को अपने घर में ही रहना आवश्यक है.