रांची: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के आवास में गुरुवार को यूपीए घटक दल के विधायकों का जुटान हुआ है. इस मौके पर इरफान अंसारी ने दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी भी कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में वोट देंगे.
ये भी पढ़ें- लद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार
'जीत की रणनीति'
बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा के खाली दो सीटों के लिए वोटिंग होना है. जिसमें गठबंधन की ओर से शिबू सोरेन और शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी की ओर से दीपक प्रकाश प्रत्याशी हैं. इससे पहले इरफान अंसारी के आवास पर यूपीए घटक दल के विधायकों का जुटान हुआ है और एक बार फिर जीत की रणनीति बनाई जा रही है.