जामताड़ा: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने वित्त मंत्री कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की तरफ से कांग्रेस के चार विधायक को प्रलोभन दिए जाने के बयान पर विधायक ने नाम सार्वजनिक करने की मांग की है. इरफान अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस के किस विधायक को भाजपा ने प्रलोभन दिया है उनका नाम उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव द्वारा भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी के विधायक को प्रलोभन दिए जाने के दिए गए बयान को लेकर आलोचना की है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस के कौन विधायक को भाजपा द्वारा प्रलोभन दिया गया है. रामेश्वर उरांव को नाम को सार्वजनिक करना चाहिए, विधायक ने बताया कि थोड़ी बहुत विधायकों में नाराजगी जरूर है. जिसे कोरोना के बाद सुधार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः BDO नागेंद्र तिवारी की संदिग्ध मौत पर सरयू राय की प्रतिक्रिया, कहा- मामले की हो CBI जांच
राजस्थान के बाद झारखंड में सियासत करवट ले जाने की आशंका के सवाल के चर्चा करने पर विधायक इरफान अंसारी ने इसे सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में ऐसी स्थिति नहीं आएगी और उनके रहते सरकार कोई गलत काम नहीं करेगी और न गलत काम होने देंगे.